ललित कला के स्टुडेंट्स ने कैनवास पर कुछ यूं उतारा लता दीदी को, झूम उठे उनके गीत, “चिठ्ठी न कोई संदेश..कहां तुम चले गए..” देखें वीडियो
लखनऊ। गोमतीनगर एक्सटेंशन स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में ललित कला विभाग के प्रमुख आशुतोष वर्धन के दिशा निर्देशन में दर्जनों बच्चों ने भारत रत्न, स्वरकोकिला लता दीदी को इस तरह से श्रद्धांजलि दी कि पूरा स्कूल बच्चों की तारीफ कर उठा।
अजिता, अक्षिता, इशिता सिंहा, कीर्ति सोनी, शानवी, अर्पिता, श्रेया, हर्ष, नंदनी, शीबा तथा अनुज्ञा ने देश की धरोहर तथा भारत रत्न द्वारा सम्मानित स्वर्गीय लता मंगेशकर के चित्र को केनवस, ब्रश व कलर द्वारा बनाकर भावपूर्ण श्रंद्धाजलि दी। इस दौरान पूरा स्कूल कैम्पर लता दीदी के गाए गीतों से गूंज रहा था। स्कूल की प्रधानाध्यापिका रूपम सलूजा, उपप्रधानध्यापिका बारबरा एनबोसी एवं वरिष्ठ प्रधानाध्यापिका वरिंदर कौर की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
बता दें कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar,लतादीदी) का 6 फरवरी को निधन हो गया था। इसके बाद से ही पूरे कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी। लता जी को दिल से अपनी गुरु व पूजनीय मानने वाले कलाकार उनको अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि सात दशकों तक बेहतरीन गायिका रहीं।
उन्होंने हजारों गाने गाए और उनके गाए गानों की वजब से न जाने कितनी ही फिल्में हिट हुईं। वह न केवल एक गायिका या कलाकार थीं, बल्कि देश भक्त भी थीं। इसीलिए वह हमेशा ही देश के तमाम कार्यों में शामिल रहीं, जिसकी वजह से उन्हें देश की धरोहर कहा जाता है। उनका अंतिम संस्कार भी राजकीय सम्मान के साथ हुआ था और दो दिन का राष्ट्रीय शोक भी भारत सरकार ने घोषित किया था।