भाषा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 22 मार्च को, जानें किसे मिलेगा ख़्वाजामुईनुद्दीन चिश्ती और कुलाधिपति पदक, फेसबुक व यूट्यूब पर देखा जा सकेगा सीधा प्रसारण
लखनऊ। ख़्वाजामुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU) का 6वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 22 मार्च को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बतौर विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मालिनी अवस्थी मौजूद रहेंगी। फिलहाल विश्वविद्यालय कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है।
राज्यपाल एवं विवि की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस सम्बध में सोमवार को विवि कुलपति प्रो आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर कुलाधपति के रूप में प्रो चन्दना डे, विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ ममता शुक्ला, सह आचार्य, बीटेक बायोटैकनालिजी ने कार्यवाही पूर्ण करवाई। इस दौरान विवि के कुलसचिव संजय कुमार ने शोभायात्रा की अगवाई की। बता दें कि दीक्षांत समारोह में पद्मश्री मालिनी अवस्थी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी। समारोह में 734 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही 83 मेधावियों ( 43 छात्र, 40 छात्राएँ) को 93 स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार ने बताया कि 93 पदकों में 01 ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती पदक, 01 कुलाधिपति पदक, 01 कुलपति पदक, स्नातक पाठ्यक्रमों में 25 स्वर्ण, 16 रजत, 16 कांस्य, परास्नातक पाठ्यक्रमों में 14 स्वर्ण, 11 रजत एवं 11 कांस्य पदक शामिल हैं। उर्दू विभाग के बीए ऑनर्स उर्दू पाठ्यक्रम के प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता सैयद मुईनुद्दीन (88.50%) को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती पदक प्रदान किया जाएगा एवं शिक्षा शास्त्र विभाग के बीएड पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता विवेक कुमार सिंह ( 90%) को कुलाधिपति पदक दिया जाएगा। इसके साथ- साथ शिक्षाशास्त्र विभाग के बीएड पाठ्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त करता शिवानी सिंह (88.92) को कुलपति पदक दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण यू ट्यूब के लिंक https://youtu.be/KCMp3t2uFfY एवं फ़ेसबुक के लिंक https://www.facebook.com/events/2059525397558074/ पर भी देखा जा सकेगा।
इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर-
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम ले सकते हैं शपथ, बतौर मुख्यमंत्री शुरू करेंगे दूसरी पारी
ग्रह-नक्षत्रों का दोष मिटाने के झांसा देकर लखनऊ की युवती को दिल्ली बुलाकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म
जापान में भूकम्प के लगे दो बड़े झटके, सुनामी अलर्ट, देखें वीडियो