AKTU:ऑनलाइन परीक्षा में कराई जा रही नकल, 17 छात्रों को मिलेगा शून्य अंक, देखें नाम

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (Aktu) की शैक्षिक सत्र 2020-21 के सम समेस्टर की आयोजित हो रही ऑनलाइन परीक्षा में छात्र-छात्राओं को नकल कराए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि छात्र-छात्राओं द्वारा वाट्सअप औऱ टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर नकल कराने का प्रयास किया जा रहा है।

इस सम्बंध में एकेटीयू ने 17 छात्रों की लिस्ट जारी की है, जिन पर नकल कराने का आरोप लग रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा इन छात्रों को चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि जो भी छात्र-छात्राएं इस ग्रुप में शामिल हैं, उसे तुरंत छोड़ दें। अन्यथा उनको शून्य अंक दिया जाएगा। इसी के साथ यह भी कहा गया है, कि ऐसा न करने वाले ,स्टुडेंट्स पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि जिस  ग्रुप से नकल कराई जा रही है, उससे कुछ शिक्षक और कर्मचारी भी जुड़े हैं। इनको भी तुरंत ग्रुप छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने वालों पर विश्विद्यालय नियम के अनुसार कार्यवाही करेगा। बता दें कि पूर्व में इस तरह से नकल कराने का मामला सामने आ चुका है। तब संस्थान एसआरजीआई, झांसी को दोषी मानते हुए कार्यवाही की गई थी। 

इन छात्रों को मिलेगा शून्य अंक

अन्य खबरें-

1-TEACHER’S DAY: लखनऊ विश्वविद्यालय की इस प्रोफेसर सहित तीन शिक्षकों को मिलेगा सरस्वती सम्मान, शिक्षक श्री के नाम भी घोषित

2-UP: उत्तर प्रदेश के इस जिले में 20 कुत्तों को दिया गया जहर, मौत