लखनऊ के जाने- माने दो स्कूलों के एक-एक बच्चों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, स्कूल के पूरे स्टॉफ की कराई गई जांच, देखें क्या दिए गए निर्देश
लखनऊ। बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जाने-माने स्कूलों से बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आने के बाद से ही अभिभावकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। जहां एक ओर स्कूलों में टेस्ट व परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, तो वहीं कोरोना केस के सामने आने के बाद स्कूलों में भी तमाम गाइड लाइन जारी कर दी गई है।
बुधवार को कैथेड्रिल स्कूल में एक बच्चे में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद डा. मिलिन्द वर्द्धन जिला सर्विलान्स अधिकारी, डा. वाईके सिंह, अधीक्षक, नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एनके रोड, योगेश चन्द्र रघुवंशी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, लखनऊ की उपस्थिति में नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा वहॉ पर उपस्थित बच्चों, अध्यापिकों एवं अन्य स्टाफ सहित कुल 57 व्यक्तियों की कोविड जॉच करायी गयी। इसके अतिरिक्त इन्दिरानगर क्षेत्र के डीपीएस स्कूल में एक बच्चे में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दिरानगर, लखनऊ की टीम द्वारा वहॉ पर उपस्थित बच्चों, अध्यापिकों एवं अन्य स्टाफ सहित कुल 43 व्यक्तियों की कोविड जॉच करायी गयी है। इसी के साथ विद्यालय प्रबन्धन को विद्यालय में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही नगर निगम की टीम द्वारा सैनीटाइजेशन का भी कार्य किया गया। इसी के साथ पूरे जिले के स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ही बच्चों को स्कूल बुलाएं।
लखनऊ में 27 अप्रैल को मिले 18 कोविड रोगी
लखनऊ में 27.04.2022 को 18 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 09 पुरूष एवं 09 महिला रोगी शामिल हैं। तो वहीं बुधवार को कुल 07 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। इसी के साथ अलीगंज-6, आलमबाग-3, चिनहट-3, मोहनलालगंज-1, रेडक्रास-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अतिरिक्त उपरोक्त धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-2, ट्रैवल-4, आईएलआई-4, श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।
अन्य खबरें-