लखनऊ विश्वविद्यालय को रक्षा मंत्रालय देने जा रहा है बड़ी जिम्मेदारी, साइबर अटैक सहित कई शोधकार्यों के लिए देगा दो करोड़
लखनऊ। रक्षा मंत्रालय लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहा है। इसके लिए 2 करोड़ रुपए भी मंत्रालय की ओर से दिए जाएंगे। इसके बाद पहली बार यहां प्रोफेसर चेयर की स्थापना की जाएगी और नेशनल सिक्योरिटी (राष्ट्रीय सुरक्षा) व साइबर अटैक सहित कई चैलेंज भरे कार्यों पर शोध होगा। इसकी रिपोर्ट फिर मंत्रालय को भेजी जाएगी। शोध चेयर का संचालन एलयू के डिफेंस स्टडी विभाग में किया जाएगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में शोध को लेकर रक्षा मंत्रालय द्वारा दी जा रही जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए विश्वविद्यालय से पहले ही प्रस्ताव मांगा था, जिसे बनाकर भेज दिया गया था। रक्षा मंत्रालय द्वारा जो फंड दिया जाएगा, उसी की मदद से विश्वविद्यालय में प्रोफेसर चेयर की स्थापना की जाएगी और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर शोध कार्य किए जाएंगे। इस सम्बंध में मीडिया को दिए अपने बयान में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय के सौ साल के इतिहास में पहली बार प्रोफेसर चेयर की स्थापना होने जा रही है, जो हम सभी के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसमें दो करोड़ रुपये का फंड रक्षा मंत्रालय द्वारा दिया जाएगा, जिसकी मदद से एक ऐसे प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी जो राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों के लेकर शोध कार्य करेंगे। इसके बाद इसकी रिपोर्ट मंत्रालय को भेजेंगे।
विश्वविद्यालय में ये शोध पीठ पहले से ही कर रहे हैं शोध कार्य
मालूम हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय मे भाऊराव देवरस शोध पीठ, अटल बिहारी वाजपई शोध पीठ, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय रोजगार पीठ स्थापित है और यहां नियमित रूप से शोधकार्य किए जा रहे हैं। इनकी ओऱ से समय-समय पर सेमिनार आदि का आयोजन भी होता रहता है।
अन्य खबरें-
1-LUCKNOW UNIVERSITY: विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे कुलपति, मिलेगा अच्छा भोजन-पानी, कटेगी कैंपस की घास
2-कानपुर में आवारा कुत्तों का कहर, शिक्षक का टूटा पैर, घुटना फ्रैक्चर