Ayodhya Ramlalla: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला ने झपकाईं पलकें, मुस्कुराए भी? वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है सच्चाई
Ayodhya Ramlalla: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं. हर भक्त रामलला की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखाई दे रहा है. सुबह से ही मंगल आरती के बाद जैसे ही पट खुले, बड़ी संख्या में श्रद्धालु दौड़ते हुए मंदिर की ओर चले जा रहे हैं. कोई बच्चे को गोद में लेकर भागा चला जा रहा है तो कोई व्हीलचेयर पर. इसी बीच रामलला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पलके झपकते और गर्दन घुमाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो देखकर रामभक्त भाव-विभोर कर रहा है. इस वीडियो को देखकर राम भक्त श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं.
मालूम हो कि, राम मंदिर में आकर्षण का केंद्र रामलला की 51 इंच की मूर्ति है, जो बेहद मनमोहक है. इस मूर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा चुकी है. हर कोई अपनी प्रोफाइल से लेकर स्टेटस और रील्स तक में रामलला की इस मूर्ति की तस्वीर को शेयर कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर रामलला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रामलला पलकें झपकाते और गर्दन घुमाते हुए दिखाई दे रहे हैं. रामलला का यह रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया है. यूजर्स सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि वे इस वीडियो को देखकर मंत्रमुग्ध हैं. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस वीडियो में हमारे रामलला बेहद मासूम और पहले से ज्यादा दिव्य लग रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के लिए शुक्रिया. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि जिसने भी इस तरह का वीडियो शेयर किया है, उसे कोटि-कोटि धन्यवाद. मैं इस वीडिया के लिए तैयार ही नहीं था. मेरा दिल बुरी तरह धड़कने लगा. यूं लगा कि रामलला जीवंत हो गए हैं.
जानें क्या है सच्चाई
तो वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो ये सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या रामलला ने वाकई पलकें झपकाई हैं? तो बता दें कि, यह वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है, लेकिन यह काम इतनी सफाई से किया गया कि किसी को भी जल्दी पता नहीं चलता है. इस वीडियो में रामलला की मूर्ति एकदम जीवंत लग रही है और हर कोई इसे पहली नजर में वास्तविक मान रहा है. हर भक्त को ये वीडियो लुभा रहा है.
यहां देखें वीडियो