LU: इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के एकमात्र छात्र बने दिव्यांश, जाने क्या किया है अनोखा काम, देखें पैराग्लाइडिंग करते हुए गायन के साथ ही गिटार बजाने का वीडियो
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University)के छात्र दिव्यांश श्रीवास्तव ने नैनीताल, उत्तराखंड की वादियों को अपने नायाब हुनर के माध्यम से हाल ही में गुंजायमान कर दिया था। उनके इस अनोखे कार्य को लेकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज कर लिया गया है। व्यवसाय प्रशासन विभाग के दिव्यांश कुमार श्रीवास्तव (21) को सांस्कृतिक और साहसिक दोनों श्रेणियों में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ है। सबसे बड़ी बात ये है कि दिव्यांश लखनऊ विश्वविद्यालय के ऐसे एकमात्र छात्र बन गए हैं जिन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना के 102 वर्षों के भीतर यह रिकॉर्ड हासिल किया है।
हालांकि दिव्यांश ने पैराग्लाइडिंग करते हुए गायन के साथ ही गिटार बजाते हुए जो नया कीर्तिमान स्थापित किया था, उसके लिए उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस के लिए भी दावेदारी की थी। फिलहाल दिव्यांश एकमात्र “पैराग्लाइडिंग करते हुए गिटार पर गाने वाले व्यक्ति” का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। दिव्यांश का कहना है कि मात्र 21 साल की कम उम्र में उन्होंने पैराग्लाइडिंग करते हुए, गायन के साथ ही गिटार भी बजाया है। इस लिहाज से वह यह काम करने वाले पहले युवा है जिन्होंने यह कीर्तिमान कम उम्र में स्थापित किया है। बता दें कि दिव्यांश श्रीवास्तव लखनऊ विश्वविद्यालय में एमबीए विभाग के तीसरे सेमेस्टर के छात्र हैं और सीतापुर के रहने वाले हैं। दिव्यांश ने बताया कि पैराग्लाइडिंग करते हुए पृथ्वी से 8 हजार फिट की ऊंचाई पर गाना रिकॉर्ड किया है।
अन्य खबरें-