शिक्षकों का आरोप: लखनऊ के शिक्षा विभाग पर हावी हैं शिक्षा माफिया, आंदोलन की चेतावनी, देखें वीडियो

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह के हटाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने आरोप लगाया है कि शिक्षा माफिया के कहने पर न चलने के कारण ही उन पर कार्यवाही की गई है। संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा. आरपी मिश्र ने एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि लखनऊ क्रिश्चियन इण्टर कालेज की सोसाइटी की तीस हजार करोड रूपये की सम्पत्ति को बचाने के लिए फर्जी प्रबन्धक अणिमा रिसाल सिंह के हस्ताक्षर न प्रमाणित करने के कारण ही उनकी साफ छवि को दागदार करने की कोशिश की गई है। अगर शासन उन्हें जल्द फिर से उनको जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर नियुक्त नहीं करता तो शिक्षक आंदोलन करने उतरेंगे।  

सगठन के जिलाध्यक्ष डा. आरके त्रिवेदी की अध्यक्षता में क्वीन्स इण्टर कालेज स्थित जिला सगठन के कार्यालय मे सम्पन्न जिला सगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि इस सम्बंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग रखी जाएगी। एक सप्ताह में कार्यवाही न होने पर आन्दोलनात्मक कदम उठाया जाएगा। तो वहीं डा. आरपी मिश्र ने कहा कि शिक्षा माफियाओं की राजनीतिक दबाव शिक्षा विभाग पर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण जिला विद्यालय निरीक्षक का आश्चर्यजनक ढंग से किए गए स्थानान्तरण है। अगर शिक्षाहित में तत्काल उनका स्थानान्तरण निरस्त नहीं किया जाता है तो जिले स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर जिलामंत्री अरूण कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र, आय-व्यय निरीक्षक विश्वजीत सिंह, समिति सयोजक डा0 सुशील त्रिपाठी, लखनऊ क्रिश्चियन फिजिकल ट्रेनिंग कालेज के प्रधानाचार्य जेजे जोजेफ, क्रिश्चियन कालेज के आजाद मसीह, सुमित अजय दास, सेन्टीनियल इण्टर कालेज के स्वप्निल वाट्सन, सयुक्त मंत्री आलोक पाठक, आरसी द्विवदी, एसके वर्मा आदि मौजूद रहे। 

अन्य खबरें-

1-BJP के कैबिनेट मंत्री का “BSP” प्रेम, स्वामी की फिर फिसली जुबान तो लगे मंच पर ठहाके, देखें वीडियो

2-GUJRAT:कोरोना ने छीनी गुजरात CM की कुर्सी, कांग्रेस ने कहा उपमुख्यमंत्री को भी हटाओ