LUCKNOW CRIME: प्राइवेट पार्ट कूचकर बूढ़े किसान की हत्या, बेटी ने लगाया प्रेमिका पर आरोप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में कल रात बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां स्थित निगोहां क्षेत्र के रंजतीखेड़ा गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान महादेव लोधी की हत्या कर दी गई। हैवानियत की हद पार करते हुए बदमाशों ने ईंट पत्थर से उनका प्राइवेट पार्ट और सिर कूचकर वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार सुबह खून से लथपथ हालत में पड़े उनके मृत शरीर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक वह गांव के बाहर खेत में बने ट्यूब्वेल के पास पत्नी के साथ सो रहे थे। फिलहाल इस मामले में मृतक की बेटी ने भाई की प्रेमिका पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर हत्याकांड की जांच कर रही है। बता दें कि रंजीतखेड़ा गांव निवासी महादेव बीते कई सालों से पत्नी शांति के साथ गांव के बाहर खेत में ट्यूव्बेल के पास बने कमरे में रह रहे थे। शुक्रवार सुबह खून से लथपथ हालत में उनका मृत शरीर चारपाई पर पड़ा था और पास ही खून से सनी ईंट भी पड़ी हुई थी। खून से लथपथ पति का शव देखकर शांति चीखने चिल्लाने लगी।
आवाज सुनकर ग्रामीण और परिवारीजन पहुंचे तो घटनास्थल का नजारा तत्काल पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर निगोहां जितेंद्र प्रताप सिंह तत्काल वहां पहुंचे और घटनास्थल की पड़ताल की। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पत्नी शांति से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि रात में दोनों खाने के बाद सो गए थे। कैसे और किसने पति की हत्या की है उनको इसकी जानकारी नहीं हो पाई। इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि बदमाशों ने महादेव का प्राइवेट पार्ट और सिर कूचकर वारदात को अंजाम दिया है।
शांति ने खाई थी नींद की गोली
पास में ही सो रही शांति को ये जरा भी भनक नहीं लगी कि उसके पति को कोई प्रहार भी कर रहा है। इस पर सवाल जब किया गया तो शांति ने बताया कि उनकी तबियत खराब रहती है। वह पति के पास ही सो रही थीं पर वारदात के बारे में उन्हें जरा भी पता नहीं चला। शांति ने बताया कि वह रोज रात में नींद की दवा खाकर सोती हैं, तभी उनको नींद आती है। उन्होंने दावा किया कि गुरुवार रात भी खाना खाने के बाद नींद की दवा खाकर सोई थीं। इस कारण उन्हें हत्या के बारे में पता नहीं चल सका। सुबह जब आंख खुली तो पति को खून से लथपथ पाया।
बेटी ने भाई की प्रेमिका को खड़ा किया कटघरे में
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची महादेव की बेटी श्वेता और बिटाना ने अपने भाई की प्रेमिका पर आरोप लगाते हुए बताया कि बड़ा भाई जगदेव लखनऊ में रहकर नौकरी करता है। छोटा भाई गया प्रसाद गांव में ही रहता है। उसके एक महिला से संबंध हैं। दोनों लिव-इन रिलेशन में रह रहे हैं, जिसका विरोध पिता हमेंशा से करते आए हैं, जिसकी वजह से गया प्रसाद से पिता की अनबन बनी रहती थी। इसीलिए शक है कि गया प्रसाद की प्रेमिका ने ही संपत्ति के लालच में पिता की हत्या करवाई होगी।