LUCKNOW CRIME: तमंचा लगाकर लूटी बुजुर्ग महिला की चेन, दहशत में परिवार

November 27, 2021 by No Comments

Share News

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे हैं और राह चलती महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। इसका ताजा मामला इंदिरानगर क्षेत्र के सुग्गामऊ से सामने आया है। बाजार से लौट रहीं बुजुर्ग रमा सैनी की बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लगाकर चेन लूट ली। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इंदिरानगर इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुग्गामऊ जहरारा निवासी रमा सैनी सोमवार शाम बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहीं थीं। वह घर से कुछ दूरी पर पहुंची हीं थीं कि पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर बुजुर्ग रमा की चेन लूटने का प्रयास करने लगे। खुद को बचाने के लिए रमा गले में हाथ लगाकर घर की ओर भागीं तो बदमाशों ने बाइक रोक दी और दौड़ाकर उनको पकड़ कर तमंचा लगाकर चेन लूट ली। दहशत और डर की वजह से रमा बदमाशों का विरोध भी नहीं कर सकीं। घटना से न केवल रमा और उनका परिवार दहशत में है बल्कि पूरा मोहल्ला डरा हुआ है।

बुधवार सुबह घटना का वीडियो और बदमाशों की हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो देखते ही पुलिस आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और इंदिरानगर पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति ने बताया कि रमा के साथ चेन लूट का प्रयास हुआ है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। रमा से संपर्क किया गया पर उन्होंने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं। 

वीडियो में इस तरह दिख रहे हैं बदमाश
वायरल वीडियो में बदमाश काले रंग की बाइक पर दिखाई दे रहे हैं। लूट को अंजाम देने वाला बदमाश आसमानी रंग की शर्ट पहने हुए दिख रहा है। उसकी उम्र करीब 26-28 साल की मालूम हो रही है। जबकि बाइक चला रहे बदमाश ने क्रीम कलर की शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी है। इसी के साथ हेलमेट का रंग काला दिखाई दे रहा है। बाइक चलाने वाले बदमाश की उम्र करीब 35 वर्ष के करीब दिखाई दे रही है।