बीएड 2021-23 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में से 319 के बैंक खातों में मिली त्रुटि, 20 मार्च तक लखनऊ विश्वविद्यालय की इस वेबसाइट की लें मदद, वापस की जाएगी 5000 की धनराशि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 की मुख्य काउन्सिलिंग में कुछ अभ्यर्थियों को किन्हीं कारणों से किसी महाविद्यालय में सीट आवंटित नहीं हो सकी थी। ऐसे अभ्यर्थियों को उनके द्वारा जमा किए गए अग्रिम शुल्क रुपए 5000/- उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के बैंक खाते में वापस किए जाने का प्रावधान है। इन अभ्यर्थियों में से 319 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनसे, उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनका बैंक खाता विवरण भरने में त्रुटि हो गयी है। इस वजह से इनके बैंक खातों में अग्रिम शुल्क रुपए 5000/- की राशि वापस करने पर भी वापस नहीं जा रही है। ऐसे अभ्यर्थियों की सूची लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इस सूची में अंकित सभी 319 अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना अथवा अपने माता-पिता के बैंक खाते के संबंध में निम्नांकित सूचना ,खाता धारक का नाम (अभ्यर्थी स्वयं अथवा उसके माता-पिता), खाता संख्या, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम व शाखा का पता, स्पष्ट रूप से ईमेल refundjeebed2021@gmail.com पर अति शीघ्र भेजें। खाते से संबंधित निरस्त चेक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की स्पष्ट फोटो जिसमें उपरोक्त विवरण स्पष्ट रूप से अंकित हो तथा अपने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के प्रवेश पत्र की प्रतिलिपि अनिवार्य रूप से उपरोक्त ईमेल पर संलग्न कर हर हाल में 20 मार्च, 2022 तक अवश्य प्रेषित कर दें, जिससे अभ्यर्थियों को अग्रिम शुल्क की सुरक्षित वापसी की जा सके। यह जानकारी
राज्य समन्वयक द्वारा दी गई।
खबरें और भी हैं-
पाकिस्तान के इलाके में गलती से गिरी भारतीय मिसाइल, जांच के आदेश, पाकिस्तान ने दी चेतावनी
योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा ये अनोखा मिथक, जो अन्य मुख्यमंत्रियों के लिए बना था अभिशाप
UP ELECTION-2022 RESULT:शुरूआती तीन घंटे के रुझानों में भाजपा आगे, 250 के पार, सपा 125 पर