Farrukhabad: अजब-गजब काम- बिजली ना आने पर दबंग गांव वालों ने पड़ोसी गांव से चुरा लिया ट्रांसफार्मर, वीडियो हुआ वायरल
Farrukhabad: उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद के कायमगंज तहसील के एक गाँव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. ग्रामीणों की दबंगई की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी कि अपने गाँव का ट्रांसफार्मर फुंक जाने पर दूसरे गाँव का ट्रांसफार्मर ही चुरा लाए. इस के सम्बंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिख रहा है कि, बाढ़ के पानी में नाव से लोग ट्रांसफार्मर ले जा रहे हैं. इस मामले में जेई ने आधा दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, कायमगंज तहसील के गाँव नगला बसोला का ट्रांसफार्मर फुंक गया था. बाढ़ से घिरे ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदले जाने के लिए बिजली विभाग में शिकायत की पर किसी ने नहीं सुनी. गर्मी और बाढ़ में ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और ग्रामीणों ने नाव लेकर पड़ोस के गांव मुंशी नगला पहुंचे और वहां से नाव में रखकर 25 केवी ट्रांसफार्मर खोल लाये। जिस गांव से ट्रांसफार्मर चोरी हुआ, वहां के गांव वालों ने जब प्रधान को सूचना दी तो प्रधान ने इस पूरे मामले की जानकारी जेई हीरालाल वर्मा को दी। इस पर जेई ने कायमगंज कोतवाली में नगरिया बसोला निवासी जितेन्द्र, दल सिंह, शिवराम, मौजीलाल, राम रहीस और एक अज्ञात के खिलाफ ट्रांसफार्मर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल ये अजीबो-गरीब मामला सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है.
यहां देखें वीडियो