जेल में बंद पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर का टूटा चश्मा, आंखों में दर्द, सामाजिक संगठन उतरे पक्ष में
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह प्रयास मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर इस समय जेल में बंद हैं। ऐसी खबर सामने आ रही है कि जेल में उनका चश्मा टूट गया है और वह देखने में असहज महसूस कर रहे हैं। इसी के साथ उनकी आंख में दर्द भी हो रहा है। इसकी शिकायत कई बार करने के बावजूद उन्हें डाक्टर की सुविधा नहीं दी गई है। फिलहाल उनकी पत्नी ने मानवाधिकार से इस सम्बंध में शिकायत की है।
इस सम्बंध में bhadas4media ने अपने लेख में दावा किया है कि जेल में उनका चश्मा तोड़ दिया गया है। इसी के साथ यह भी दावा किया गया है कि लखनऊ जेल में उनको परेशान किया जा रहा है। इसी के साथ यह भी दावा किया गया है कि गिरफ्तारी के वक्त उनका चश्मा टूट गया था, जिसकी वजह से जेल में उनके तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी आंखों में भी दर्द हो रहा है। इस सम्बंध में उन्होंने जेल प्रशासन को कई पत्र लिखे लेकिन अमिताभ का आई टेस्ट नहीं कराया गया और न ही नया चश्मा ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी वजह से उन्हें लिखने- पढ़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वायरल लेख में ये भी दावा किया गया है कि अमिताभ के पत्रों जेल प्रशासन बाहर नहीं जाने दे रहा है।
इसी दौरान जेल नियमों के तहत अमिताभ ठाकुर की जब उनके परिजनों से फ़ोन पर बात कराई गई, तब अमिताभ ने अपनी पत्नी नूतन ठाकुर को जेल में दी जा रही प्रताड़ना का जिक्र बहुत की कम शब्दों में किया था। इसी के साथ उन्होंने अपने परिजनों से यह भी कहा कि कोई भी जेल और किसी क़िस्म का उत्पीड़न उनका मनोबल नहीं तोड़ पाएगा। नूतन ठाकुर ने जानकारी दी कि उन्होंने अमिताभ के साथ जेल में किए जा रहे अन्याय की पूरी जानकारी मानवाधिकार आयोग को भेज दी है।
गौरतलब है कि गत शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए अमिताभ ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने रेप पीड़िता के दोषी को बचाने की कोशिश की। साथ ही उसे आत्मदाह के लिए उकसाया। इस सम्बंध में एक वीडियो जारी हुआ था, जिसमें रेप पीड़िता ने उनके साथ ही कई लोगों पर आरोप लगाया था और आत्मदाह कर लिया था। उसके साथ ही उसके सहयोगी और मामले के एकमात्र गवाह ने भी आत्मदाह का प्रयास किया था। बाद में दोनों की मौत हो गई थी। इस मामले में जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप है। बता दें कि अनिताभ को 9 सितम्बर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। (सभी फोटो भड़ास-4 मीडिया से ली गई हैं)
गाजीपुर में किया गया विरोध प्रदर्शन
अमिताभ ठाकुर के साथ किए जा रहे पुलिस के बर्ताव को लेकर गाजीपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी के साथ राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी गाजीपुर को ज्ञापन दिया गया है। इसमें लिखा गया है कि अमिताभ साफ छवि के अधिकारी रहे हैं। साजिश के चलते उनको पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया। जबकि मामने के अन्य आरोपी अभी तक नामजद नहीं किए गए हैं। किसी भी बयान के बिना इस तरह की कार्यवाही न्याय संगत नहीं है। विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की गई कि इस पूरे मामले की जांच उच्च स्तरीय टीम से निष्पक्ष रूप से कराई जाए। प्रदर्शन के दौरान सुजीत कुमार सिंह, यशवंत सिंह आदि मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
2-पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को 9 सितम्बर तक के लिए भेजा गया न्यायिक हिरासत में
4-IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार , देखिए किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा