“हम निकल पड़े हैं प्रण करके, नए भारत का नया उत्‍तर प्रदेश बनाने को”, केसरिया हुई राजधानी, कल एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे योगी आदित्यनाथ, शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी, देखें किसे भेजा गया है निमंत्रण पत्र, कौन सेलिब्रेटी होगा शामिल

March 24, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों की लखनऊ, लोक भवन में हुई बैठक में योगी आदित्यनाथ को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुन लिया गया हैं। तो वहीं 25 मार्च को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इस मौके पर न केवल राजनीतिक गलियारों के बल्कि फिल्मी सितारे, खिलाड़ी व उद्योगपति भी शिरकत करेंगे। फिल्म द कश्मीर फाइल के चर्चित चेहरे भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

इकाना स्टेडिय़म-प्रतीकात्मक फोटो

बता दें कि गुरुवार को योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने दिया था। इसका अनुमोदन सूर्यप्रताप शाही ने किया। इसके बाद विधायकों ने सर्वसम्मति से योगी को अपना नेता चुन लिया। अब योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इसके बाद राज्यपाल की ओर से योगी आदित्यनाथ को सरकार बनाने का न्योता भेजा जायेगा। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दोबारा शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के इकना स्टेडियम में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम की तैयारिया पूरी कर ली गई हैं।

योगी आदित्यनाथ-फाइल फोटो

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद लगातार दूसरी बार भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। इसी के साथ भाजपा ने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा शपथ ग्रहण समारोह को बेहद यादगार बनाने जा रही है। इसीलिए कार्यक्रम का स्थल लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को चुना गया। 25 मार्च को शाम चार बजे से होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह तो शामिल होंगे ही, विपक्षी दल के नेताओं, प्रख्यात उद्योगपति तथा फिल्म स्टार्स के साथ खिलाडिय़ों को भी आमंत्रित किया गया है।

कंगना रनौत

इनको भेजा गया है निमंत्रण पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुलायम सिंह यादव, मायावती तथा अखिलेश यादव के साथ उनके सहयोगी दल के नेता जयंत चौधरी, ओम प्रकाश राजभर तथा अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को भाजपा की तरफ से निमंत्रण पत्र भेजा गया है। साथ ही मुकेश अंबानी, गौतम अडानी तथा आनंद महिन्द्रा सहित दर्जनों उद्योगपतियों को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है।

YOGI ADITYA NATH GOVERNMENT 2.0: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर 25 मार्च को बदली रहेगी राजधानी की यातायात व्यवस्था, छोटे और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन व्यवस्था लागू

साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई तथा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू, मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर, बॉलीवुड में अक्षय कुमार, कंगना रनौत,भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।

इसी के साथ अजय देवगन, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री और बोनी कपूर के साथ कई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और गायक-गायिका को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। योगी आदित्‍यनाथ के शपथ समारोह में ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की टीम को भी न्‍यौता भेजा गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी, साधु-संत, विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ जनों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

यूपीबोर्ड-2022 के परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सूचना: 25 मार्च को परीक्षाकेंद्रों के लिए निकलें जल्दी, शपथ ग्रहण समारोह के लिए लागू डायवर्जन का ही करें इस्तेमाल, समस्या होने पर करें इन नम्बरों पर फोन

राजधानी में हर तरफ लगे योगी के विकास कार्यों के पोस्टर-होर्डिंग
राजधानी लखनऊ में आयोजित होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए राजधानी भी केसरिया हो गई है। हर चौराहे और सड़क को भगवा से पाट दिया गया है। जगह-जगह योगी सरकार की उपलब्धियों और कराए जा रहे विकास के कामों के पोस्‍टर-होर्डिंग लगा दिए गए हैं। इन पोस्‍टरों पर एक ही नारा लिखा है-हम निकल पड़े हैं प्रण करके नए भारत का नया उत्‍तर प्रदेश बनाने को।

इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर-

माध्यमिक की बोर्ड परीक्षा कराने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के मृतक शिक्षकों की भी लगा दी गई ड्यूटी, देखें किस जिले का है मामला, आखिर प्रयागराज छोड़ अन्य जिलों के परिषदीय स्कूलों के बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहा है विभाग

UP BOARD EXAM 2022: मुख्य सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला ने किया निरीक्षण, जूता-चप्पल उतरवाने वाले केंद्र व्यवस्थापक पर गिरी गाज, देखें वीडियो

बेसिक शिक्षा सचिव के निर्देश को जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों ने किया अनदेखा, या फिर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने की मनमानी, जानें क्या है पूरा मामला

UP BOARD EXAM-2022:प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर रखी जाएगी कंट्रोल रूम से नजर, केंद्र व्यवस्थापकों को इस नई व्यवस्था का करना होगा पालन, इस बार 20 जेलों में परीक्षा देंगे कैदी छात्र, लागू रहेगी धारा 144

यूपी बोर्ड में लगा दिए गए बेसिक स्कूलों के शत-प्रतिशत प्रधानाध्यापक व सहायक आध्यापक, बंदी की कगार पर पहुंचे प्रदेश भर के स्कूल, 22 से शुरू है परीक्षाएं

मुर्हूत चिंतामणि: अगर हफ्ते में इस दिन कटवा रहे हैं बाल, तो समझो कम हो रही है आपकी उम्र, इस दिन दाढ़ी बनाने व नाखून काटने से करें परहेज, जानें क्या है हानि

उत्तर प्रदेश: महिलाओं, बेटियों के लिए नहीं सुरक्षित रहा सार्वजनिक शौचालय, युवती से दुष्कर्म, केस दर्ज

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम ले सकते हैं शपथ, बतौर मुख्यमंत्री शुरू करेंगे दूसरी पारी