UP: HIV पॉजिटिव की जानकारी होने पर 24 साल के युवक ने की आत्महत्या, पत्नी की भी रिपोर्ट सकारात्मक
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एचआईवी (HIV) पॉजिटिव की जानकारी होने पर एक 24 साल के युवक ने पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कई बार जांच कराने के बाद भी उसकी रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव आती रही। जब पत्नी भी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई तो वह टूट गया और मौत को गले लगा लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक के बड़े भाई CRPF (केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल) में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना का पता तब चला जब उसके भाई की पत्नी ने उसे शनिवार को लापता होने की जानकारी दी। छानबीन के दौरान ही घर के पीछे एक पेड़ पर बच्चों के झूले की रस्सी से लटका हुआ उसका शव मिला। बड़े भाई ने बताया कि उसने विज्ञान वर्ग से स्नातक किया था और फरवरी 2020 में ही उसकी शादी हुई थी। उसके बाद ही उसे अप्रैल के माह में लकवा का दौरा पड़ा।
इसके बाद उसे लीवर की समस्या हो गई। इस पर उसके इलाज के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल में गए। यहां पर 12 अगस्त को उसकी जांच की गई, जिसमें उसे एचआईवी पॉजिटिव बताया गया। इसके बाद 14 अगस्त को फिर से उसे बबेरू अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे फिर से एचआईवी पॉजिटिव पाया गया। जांच रिपोर्ट पर फिर भी यकीन करने का मन नहीं हुआ तो 16 अगस्त को जिला अस्पताल में उसने अपनी और अपनी पत्नी की जांच कराई तो दोनों ही एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी एनके नागर ने बताया कि बीमारी के चलते युवक पूरी तरह से टूट चुका था। इसीलिए युवक ने इतना बड़ा कदम उठाया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।