प्रेमिका से मिलने की बेताबी प्रेमी को पड़ी भारी, जा गिरा कुएं में
लखनऊ। प्रेमिका से मिलने की बेताबी एक युवक को भारी पड़ गई। रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो घने के कोहरे में उसे कुंआ दिखाई नहीं दिया और वह उसी में जा गिरा। मामला लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके का है। जहां एक युवक बीती रात उस वक्त हादसे का शिकार हो गया, जब वह प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।
यह है पूरा मामला
बीती रात पड़ रहे घने कोहरे के बीच गांव के किनारे बने एक गहरे कुएं के पास ही इंतजार कर रही प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी पहुंचा। इससे पहले कि वह प्रेमिका के पास पहुंचता कि कुएं में गिर पड़। पहले तो प्रेमिका कुछ समझी नहीं, लेकिन जब कुएं में देखा तो सन्न रह गई। उसने प्रेमी को कुएं से निकालने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन असफल रही। फिर कुएं के किनारे ही बैठ गई। तभी उसे सामने से आ रहे एक वाहन की लाइट दिखाई दी तो वह कुएं के पास रोने चिल्लाने लगी। युवती के शोर मचाने की आवाज सुनकर गश्त कर रही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी की। इसके बाद जीप में रस्सी बांधकर युवक को पकड़ाई गई। इस तरह से पुलिस ने करीब 40 फीट गहरे कुएं से युवक को बाहर निकाला। इंस्पेक्टर बिजनौर राजकुमार सिंह ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ रात्रि के दौरान क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी क्षेत्र के ग्राम सभा माती के सामने के रास्ते पर एक युवती के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी जिस पर उन्होंने तुरंत मामला जानने के लिए जीप को रुकवाया और युवती के पास जाकर जानकारी ली। पुलिस ने कुएं के पास जाकर देखा तो युवक गहरे कुएं में दिखाई दिया। इस पर उसे तत्काल रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया। गनीमत थी कि कुएं में पानी नहीं था। इसलिए युवक की जान बच गई। हालांकि कहीं-कहीं उसके शरीर पर चोट आ गई है।
ये खबरें भी पढ़ें
–BIG BOSS-15:तेजस्वी प्रकाश के सिर सजा विनर का ताज, प्रतीक सहजपाल रनरअप