लखनऊ में एक कार सवार ने पार की क्रूरता की सारी हदें, कुत्ते के दो बच्चों को रौंदकर निकल गया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, देखें वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार सवार ने क्रूरता की हद उस समय पार कर दी, जब दूर से उसे कुत्ते के बच्चे सड़क पर खेलते दिखाई दिए, लेकिन बच्चों के हट जाने का इंतजार किए बगैर कार चालक उसे रौंदता हुआ निकल गया। यह ह्रदय विदारक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार चालक पर कार के नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लखनऊ के ऐशबाग के बाजारखाला इलाके में कार सवार ने कुत्ते के दो बच्चों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गुई। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर कार चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने कार को सीज कर दिया है। वहीं कार मालिक से कार चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ते के दो बच्चे सड़क पर खेल रहे थे, कि अचानक एक कार दोनों को कुचलते हुए निकल जाती है और बच्चों की मौके पर ही मौत हो जाती है। कार के जाने के तुरंत बाद ही कई कुत्ते मरे हुए बच्चों के पास इकठ्ठा हो जाते हैं। दिल को हिला देने वाले इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कार चालक को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। ताकि फिर से कोई अन्य इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके।
पुलिस पर लोगों ने लगाया आरोप
एसीपी बाजारखाला विजय राज सिंह ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर दो कुत्ते के बच्चों पर एक कार चढ़ाने का वीडियो वारयल हुआ। कार चढ़ने से उनकी मृत्यु हो गयी थी। यह वीडियो बाजारखाला थाना क्षेत्र का बताया गया था। जिसकी जांच कराने में सामने आया कि घटना स्थल ऐशबाग़ क्षेत्र हैं। जहां एक लापरवाह कार चालक की वजह से कुत्ते के दो बच्चों की जान चली गई। आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कार के विषय में जानकारी मिली। जिसके आधार पर कार नंबर यूपी 32 जीबी 5913 के अज्ञात चालक के खिलाफ 428 आईपीसी व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार के विषय में जानकारी जुटाकर जब्त कर लिया गया है। कार चालक के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ इस घटना के बाद से क्षेत्रीय लोगों में लापरवाह चालक की गिरफ्तारी न होने को लेकर रोष व्याप्त हो गया है। लोगों का कहना है कि पुलिस कार चालक के विषय में जानकारी होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर रही है।
ये खबरें भी पढ़ें-
युद्ध के बीच यूक्रेन की महिला ने भारतीय युवक से किया विवाह, फोटो वायरल
कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा की यूक्रेन के खरकीव शहर में गोलाबारी में हुई मौत