लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावास में पुलिस अधिकारियों के साथ विवि प्रशासन ने किया देर रात निरीक्षण, लगाए गए ये प्रतिबंध

March 6, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। हाल ही में छात्रों के बीच हुए विवाद को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन काफी सख्त हो गया है। रविवार की देर शाम विवि (विश्वविद्यालय) के मुख्य कुलानुशासक प्रो राकेश द्विवेदी, अपर कुलानुशासक डॉ ओ पी शुक्ल एवं कुलानुशासक मण्डल के अन्य सदस्यों के साथ पुलिस अधिकारियों ने विवि के सभी छात्रावासों का निरीक्षण किया। इसी के साथ कई छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के लिए नए नियम भी लागू किए गए। ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा में किसी तरह की कोई सेंध न लगा सके। विवि प्रशासन ने सख्ती से निर्देश दिया है कि अगर कोई भी छात्र लागू नए नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के लिए ये जारी किए गए निर्देश

किसी भी छात्रावास में बिना प्रोवोस्ट और चीफ प्रोवोस्ट की अनुमति के छात्र अब पार्टी का आयोजन नहीं कर सकेंगे।

छात्रों द्वारा किसी भी बाहरी व्यक्ति को हॉस्टल में बुलाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। केवल अभिभावक प्रोवोस्ट की अनुमति से निर्धारित समय तथा हॉस्टल में निर्धारित किए गए स्थान पर मिल सकेंगे।

रात्रि 10.00 बजे के बाद किसी भी छात्र का बिना प्रोवोस्ट के छात्रावास के बाहर आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है

समस्त छात्रावासों में रात्रि भोजन का समय सायं 07.00 – 9.00 के मध्य रहेगा।

ये खबरें भी पढ़ें-

यूक्रेन में युद्ध के बीच खतरें में गर्भवती महिलाएं, लोगों के मसीहा को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद एक बार फिर निकाला गया कैथेड्रल से, देखें वीडियो

अब पश्चमी देशों ने रूस के 6 अरबपतियों पर लगाए कड़े प्रतिबंध, देखें किसके पास कितनी है सम्पत्ति और कौन है पुतिन का सबसे करीबी

लखनऊ में एक कार सवार ने पार की क्रूरता की सारी हदें, कुत्ते के दो बच्चों को रौंदकर निकल गया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, देखें वीडियो

यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की हुई मौत, विदेश मंत्रालय ने बताई ये बड़ी वजह, वहीं बुधवार को रूस द्वारा एक टीवी टावर पर हमला किए जाने के बाद बिछ गईं लाशें, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो