बारामुला के उरी सेक्टर में सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

November 27, 2021 by No Comments

Share News

श्रीनगर। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। यह सफलता सेना को अपने चार दिवसीय अभियान में मिली है। तीनों घुसपैठिए भारी मात्रा में हथियारों से लैस थे। उरी तहसील के रामपुर सेना मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में 19 इन्फैंट्री सेना डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स की मौजूदगी में 3 राजपूत रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष पंज ने बताया कि उरी सेक्टर में चल रहे एक ऑपरेशन में तीन घुसपैठिए मारे गए हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि एलओसी से सटे क्षेत्र में चलाए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद गुरुवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर निगरानी बढ़ाने के बाद उरी के हाथलंगा इलाके में सुबह 6 बजे तीन आतंकवादियों को रोके जाने के बाद उन्हें चुनौती दी गई थी। इसके बादी कुछ देर चली मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी मार दिए गए। मेजर जनरल वत्स ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से अब तक केवल एक पाकिस्तानी की पहचान हो सकी है।

अन्य दो की पहचान का पता लगाया जा रहा है। इस मौके पर जब उनसे इसमें आफगानिस्तान का कोई सम्बंध पूछा गया तो, जीओसी ने कहा कि हमेशा की तरह सेना अभी भी पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है। सर्दियों से पहले घुसपैठ की सम्भावना है। इसीलिए सितंबर के महीने में पाकिस्तान के व्यवहार में बदलाव की उम्मीद की जा रही थी। फिलहाल इस मामले को भू-राजनीति से नहीं जोड़ना चाहता। हम किसी भी तरह की घुसपैठ को विफल करने के लिए तैयार हैं। हालांकि इलाके में चल रहे उरी ऑपरेशन को खत्म कर दिया गया है। कुछ आतंकवादियों द्वारा सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ करने की सूचना के बाद अधिकारियों ने उरी में मोबाइल, टेलीफोन और इंटरनेट को भी प्रतिबंधित कर दिया था। 

आतंकियों के पास से ये हुआ बरामद
सेना ने कहा कि मारे गए तीनों आतंकवादी भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद लिए थे। उनके पास से पांच एके-47 राइफल, सात पिस्तौल, 5 एके मैगजीन, 24 यूबीजीएल ग्रेनेड, 38 चीनी ग्रेनेड, सात पाकिस्तान निर्मित ग्रेनेड, 35,000 रुपये पाकिस्तानी मुद्रा के साथ ही कुछ खाने-पीने की वस्तुएं बरामद की गई हैं। 

ये भी पढ़ें-

नरेंद्र गिरी मौत मामला:  हरिद्वार से हिरासत में लिया गया आनन्द गिरी को, पुलिस पुजारी और उनके बेटे से भी कर  रही पूछताछ

पितृपक्ष की पूर्णिमा पर आखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस को मिला सुसाइट नोट, विपक्षी दलों ने बोला योगी सरकार पर हमला, देखें वीडियो

 AKTU के स्टुडेंट्स को स्वरोजगार के लिए मदद करेगी यूपी स्टार्टअप पॉलिसी, ओरिजिनल आइडिया के साथ करें इस लिंक पर अप्लाई