अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने रूस को दिया आदेश खत्म करें यूक्रेन के खिलाफ युद्ध, 24 मार्च को नाटो देश का शिखर सम्मेलन, ड्रोन वीडियो जिसमें रूसी सैनिक एक नागरिक को मार रहा है गोली

March 16, 2022 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। यूक्रेन में रूस द्वारा जारी लगातार गोलाबारी और यूक्रेन में मर रहे आम नागरिकों की चीख-पुकार को सुनने के बाद दुनिया की अदालत ने रूस को यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि 24 फरवरी से रूस यूक्रेन पर गोलाबारी जारी रखे हुए है।

बुधवार को देर शाम को दुनिया की अदालत ने फैसला सुनाया है। BNO News ने एक ट्विट में कुछ ही देर पहले जानकारी दी कि हेग में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने रूस को यूक्रेन के आक्रमण को निलंबित करने का आदेश दिया है। एक और ट्वीट में बीएनओ न्यूज ने रॉयटर्स के हवाले के जानकारी दी है कि नाटो देश, रूस द्वारा जारी युद्ध अथवा रूस को रोकने के लिए नए तरीकों के लिए योजना तैयार कर रहे हैं। जिसमें पूर्वी यूरोप में अधिक सैनिकों और मिसाइल रक्षा शामिल हैं। एक दूसरे ट्वीट में कहा गया है कि फॉक्स न्यूज ने पुष्टि की है कि यूक्रेन के एक पत्रकार ओलेक्सेंड्रा कुवशिनोवा, जो नेटवर्क के लिए सलाहकार के रूप में काम करती थीं, कल उनकी मौत कीव में हमले के दौरान हो गई। वह 24 साल की थीं।

एक ट्वीट में ड्रोन वीडियो दिखाया गया है, जिसमें कीव के पास एक नागरिक को रूसी सैनिकों द्वारा गोली मारकर मारते हुए दिखाया जा रहा है, जबकि रूस के राष्ट्रपति बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि उनके सैनिक आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। फिलहाल यूक्रेन पर रूस के आक्रमण पर चर्चा के लिए नाटो देश 24 मार्च को शिखर सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है।

ये महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मायावती की मॉर्फेड तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले 19 वर्षीय युवक को किया गया गिरफ्तार, देखें क्या लगी धाराएं

अगर सोते समय या यात्रा के दौरान लगता है डर तो करें ये सरल उपाए, चंद्रमा को ये मंत्र बोलकर दें अर्घ्य दूर होगा आर्थिक संकट

6 राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल, जबरदस्त हो रही है हिट

HOLI-2022:होलिका दहन 17 मार्च को, रात एक बजे के बाद, इससे पहले है भद्रा, होली के दिन करें ये विशेष पूजा, मिलेगा लाभ