SHILPA SHETTY:दर्ज पुराने मामलों का भी जिन्न आ रहा बाहर, मां को दी गई नोटिस

November 27, 2021 by No Comments

Share News

 लखनऊ/मुम्बई। बॉलीवुड हिरोइन शिल्पा शेट्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जब से उनके पति राज कुंद्रा को पोर्न मामले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, तब से उनके खिलाफ दर्ज पुराने मामले भी बाहर आने लगे हैं। इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ के चिनहट के बीबीडी चौकी प्रभारी अजय शुक्ला और उनकी टीम मुंबई स्थित शिल्पा के बंगले पहुंची और उनके मैनेजर को नोटिस थमाई।

गौरतलब है कि यह कार्रवाई चौकी प्रभारी विभूतिखंड थाने में दर्ज आयोसिस वेलनेस सेंटर फर्म की फ्रेंचआइजी देकर घटिया सामान सप्लाई कर 1.36 करोड़ की ठगी के मामले में की गई है। इस मामले की पूलिस टीम विवेचना कर रही है। इस कंपनी की निदेशक शिल्पा और उनकी मां सुनंदा शेट्टी हैं। कंपनी के खिलाफ गत वर्ष 19 जून 2020 को ज्योत्सना ने मुकदमा दर्ज कराया था। डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि इस मामले में विवेचक ने शिल्पा शेट्टी की कंपनी के विनय भसीन, आशा, पूनम झा, अनामिका चतुर्वेदी समेत अन्य के बयान भी दर्ज किए हैं। विवेचक और उनकी टीम आयोसिस वेलनेस कंपनी के निदेशक किरण बाबा के घर और कार्यालय भी पहुंची है। पुलिस ने वहां भी नोटिस चस्पा कर दी है।

 उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के कारोबारी पति राज कुंद्रा की कथित पोर्न फिल्म मामले में हाल ही में सनसनीखेज गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद से ही वह मुंबई पुलिस की हिरासत में हैं। मामले में अपराध शाखा-सीआईडी द्वारा कथित अश्लील वीडियो रैकेट मामले में कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कुंद्रा-शेट्टी की कंपनियों के तकनीकी पहलुओं को देखने वाले रयान जॉन थारपे को नवी मुंबई के नेरुल से उसकी कथित भूमिका और उक्त कथित पोर्न फिल्म मामले में शामिल होने के आरोप में भी गिरफ्तार किया था। इस मामले में दर्जन भर से अधिक लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। मामला फरवरी में दर्ज हुआ था। कुंद्रा की गिरफ्तारी पर खुद पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि अपराध शाखा की ओर से अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप्स के माध्यम से उन्हें प्रकाशित करने के बारे में मामला दर्ज किया गया था। हमने इस मामले में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है, क्योंकि वह मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस प्रमुख ने कहा था कि इस संबंध में हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। आगे की जांच जारी है 

जानें पूरा मामला
ओमेक्स हाइट्स निवासी ज्योत्सना चौहान ने 19 जून को आयोसिस कंपनी के निदेशक किरण बाबा के अलावा विनय भसीन, अनामिका चतुर्वेदी, इश्फिर, नवनीत कौर, पूनम झा और आशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। ज्योत्सना ने आरोप लगाया था कि उन्होंने विभूतिखंड क्षेत्र स्थित रोहतास प्रेसिडेंशियल में आयोसिस वेलनेस सेंटर की फ्रेंचआइजी ली थी। दस्तावेज से संबधित सारी अहर्ताएं पूरी कर ली थी। कंपनी के खाते में 1.63 करोड़ रुपये भी दे दिए थे। किरण बाबा ने बताया था कि आयोसिस वेलनेस कंपनी से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी जुड़ी हैं। उद्घाटन में वह दोनों भी आएंगी, लेकिन कंपनी के उदघाटन में शिल्पा शेट्टी और उनकी मां नहीं आयीं। इसके बाद कंपनी ने जो सामान भेजा, वह भी घटिया निकला। बता दें कि ज्योत्सना ने इसी संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।