कलयुग की ‘सावित्री’ ने सोते हुए पति का सिर काटने के बाद लटका दिया घर के मंदिर में
अगरतला। हिंदू धर्मं में ‘सावित्री’ की एक प्राचीन कथा प्रचलित है, कि उसने अपने पति की जान बचाने के लिए यमराज को भी हरा दिया था, लेकिन आज कलयुग की ‘सावित्री’ ने अपने ही पति का गला काट दिया। घटना अगरतला के त्रिपुरा की है। दिल दहला देने वाली घटना शनिवार को सामने आई है। यहां एक 42 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने 50 वर्षीय पति का सिर काट कर घर के पूजा कक्ष के सामने लटका दिया। इस दौरान खून से लथपथ सिर लटका था और खून नीचे गिर रहा था। इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।
HOLI-2022:होलिका दहन 17 मार्च को, रात एक बजे के बाद, इससे पहले है भद्रा, होली के दिन करें ये विशेष पूजा, मिलेगा लाभ
मीडिया सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी सावित्री तांती को गिरफ्तार कर लिया है। सावित्री ने कथित तौर पर अपने पति रवींद्र तांती का सिर ‘दाव’(एक तेज धार वाले हथियार) से उस वक्त काट दिया, जब वह शुक्रवार की देर रात खोवाई जिला के रामचंद्र घाट में अपने घर पर सो रहा था। दंपति के दो नाबालिग बच्चे हैं। पुलिस को अभी तक नृशंस हत्या के कारण का ठीक पता नहीं लग पाया है। इस सम्बंध में पड़ोसियों ने कहा कि महिला पिछले कुछ हफ्तों से किसी मानसिक बीमारी से ग्रसित है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने मौके का दौरा किया है और अपराध के सबूत जुटा लिए हैं। कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
खबरें और भी हैं-
आतंकवादियों की कारयराना हरकत, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की हत्या की
पाकिस्तान के इलाके में गलती से गिरी भारतीय मिसाइल, जांच के आदेश, पाकिस्तान ने दी चेतावनी