इस शुक्रवार पर्दा उठेगा मुख्यमंत्री जयललिता की अनसुनी कहानी से, देखें रीलिज से पहले फिल्म ‘थलाइवी’ में कंगना का लुक, वीडियो
मुंबई। देश भर के लोग इस शुक्रवार को तमिलनाडु की पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की अनसुनी कहानी से वाकिफ हो सकेंगे।
View this post on Instagram
दरअसल इस शुक्रवार को अभिनेत्री कंगना रनौत की चर्चित फिल्म थलाइवी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में मॉडल, अभिनेत्री से नेता और फिर मंत्री बनी जयललिता के जीवन के हर महत्वपूर्ण पहलू को इस फिल्म में पिरोया गया है। उस पर से कंगना का लाजवाब अभिनय इस फिल्म को और भी दमदार बना रहा है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इस फिल्म की रिलीज डेट पहले ही तय कर दी गई थी। कंगना ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की प्लानिंग की जो कि सफल होते दिख रही है। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण काफी लम्बे समय से कोई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं की जा सकी है। हालांकि इस दौरान कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन OTT (over the top) प्लेटफार्म पर। बता दें कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर सीधे तौर पर दर्शक इंटरनेट के जरिए फिल्म देख सकते हैं।
View this post on Instagram
फिलहाल इस शुक्रवार (10 सितम्बर) को अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर कंगना खासी एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कई शार्टस वीडियो शेयर किए हैं। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जा रहा है।
Get to know the untold story of Selvi J.Jayalalitha in #Thalaivii. Releasing in cinemas this Friday ???? #ThalaiviiIn3Days #KanganaRanaut pic.twitter.com/00WV6mgq9t
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) September 7, 2021