KANPUR:उपद्रवियों पर योगी सरकार सख्त, लगेगा गैंगेस्टर एक्ट और सम्पत्ति की जाएगी जब्त या ध्वस्त, पुलिस को मिले घटना के सारे साक्ष्य, 18 गिरफ्तार, देखें वीडियो, अखिलेश ने कसा तंज
कानपुर। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव व बवाल के बाद योगी सरकार सख्त हो गई है। 18 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस के उच्चाधिकारी और भी लोगों की पहचान कर रही है, जो इस उपद्रव में शामिल थे।
इस सम्बंध में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में कुछ साजिशकर्ता भी हैं, उनको भी पुलिस तलाश रही है। जो भी इस उपद्रव में शामिल है उसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी सम्पत्तियों को ध्वस्त व जब्त किया जाएगा। इसी के साथ प्रशांत कुमार में अमन पसंद लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की है। साथ ही कहा है कि इस मामले में प्रशासन की मदद करें और उपद्रवियों की पहचान कराने में मदद करें।
इसी के साथ प्रशांत कुमार ने बताया कि कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जुमे की नमाज के बाद कुल लोगों ने स्थानीय दुकानें बंद करने का प्रयास किया था, जिसका विरोध दूसरे पक्ष के लोगों ने किया। इसी बात को लेकर आपस में टकराव और पत्थरबाजी हुई है। सुचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना को अतिशीघ्र ही काबू में कर लिया गया है। कुल 12 कम्पनी प्लाटून पीएसी को कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। इसी के साथ कुछ और अधिकारी भी कानपुर भेजे जा रहे हैं। इस पूरे मामले के सम्बंध में पुलिस अधिकारियों को पर्याप्त वीडियो फुटेज मिल गए हैं। इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसलिए हुआ बवाल
इस पूरे मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीबी डिबेट में पैगम्बर मुहम्मद के लिए कथित तौर पर विवादित बयान दे दिया था, जिसकी नाराजगी की वजह से लोग विरोध में दुकाने बंद कराने का प्रयास कर रहे थे। इस पूरे मामले में कानपुर कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गए थे और 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उपद्रव करने वालों की वीडियो और फोटो पुलिस के पास है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि यहां हुए उपद्रव में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इसी के साथ प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिय गया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अभी तक घटना के सही कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विट करते हुए सरकार पर तंज कसा है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए पुलिस और खुफिया तंत्र विफल हो गया है।