KANPUR METRO: कानपुरिए जल्द सफर कर सकेंगे मेट्रो से, 15 नवम्बर को होगा ट्रायल
लखनऊ/कानपुर। कानपुर के लोगों को जल्द मेट्रो मिलने जा रही है और दूर-दराज के लोगों की मुश्किलें भी कम होने जा रही है। क्योंकि अब दूरी नहीं रहेगी दूर। जी हां… कानपुर में आईआईटी से मोतीझील के बीच शुरू होने जा रही मेट्रो सेवा का काम जोर-शोर से चल रहा है। जल्द से जल्द काम खत्म होने की खबर सामने आ रही है। इसी बीच 15 नवंबर 2021 को मेट्रो का ट्रायल रन कराने की भी जानकारी सामने आई है।
मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि उन्होंने हाल ही में कानपुर मेट्रो के प्रयॉरिटी कॉरिडोर के अंतर्गत मोतीझील, रावतपुर और गीतानगर मेट्रो स्टेशन सहित रिसीविंग सब स्टेशन तथा मेट्रो डिपो में चल रहे कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया है। काम तेजी से चल रहा है। इस क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मार्गों में काम करीब 95 % तक पूरा हो गया है। मेट्रो का ट्रायल रन 15 नवम्बर को करने की उम्मीद दिखाई दे रही है। पहले इसे 30 नवंबर को किया जाना था, लेकिन कार्य में तेजी को देखते ही 15 दिन पहले ही इसका ट्रायल लेने की योजना बन रही है। बता दें कि कानपूर मेट्रो का कार्य 15 नवंबर 2019 को शुरू हुआ था। केशव ने आगे बताया कि जनवरी 2022 के अंत तक मेट्रो का संचालन कानपुरवासियों के लिए शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कॉरिडोर पर समस्त सिस्टम का काम तेज़ी से हो रहा है। इलेक्ट्रिकल, सिग्नलिंग-टेलिकॉम, ट्रैक और ट्रैक्शन सभी सिस्टम्स का काम जारी है, जो करीब 60 % तक पूरा हो गया है।
देखिए कितने किलोमीटर की रफ्तार से की जाएगी टेस्टिंग
कानपुर मेट्रो की टेस्टिंग 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से की जाएगी, जबकि इसका संचालन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया जाएगा। बता दें कि यूपी मेट्रो नवंबर, 2021 में प्रयॉरिटी सेक्शन पर ट्रायल रन के लक्ष्य की ओर समयबद्ध होकर आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें- रविवारी सप्तमी आज: इस तरह करें भगवान सूर्य की पूजा, दूर होगी घातक बीमारी, न खाएं नमक