KMCLU:पुलिस-प्रशासन की उपस्थिति में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 3 छात्रों पर की गई कड़ी कार्रवाई, दी गई ये बड़ी सजा, जानें वजह
April 2, 2022
No Comments
लखनऊ। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के निर्णय एवं कुलसचिव कार्यालय के आदेश के क्रम में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU) के 3 छात्रों पर अनुशासनहीनता करने तथा पुरुष छात्रवास की शांति व्यवस्था भंग करने के लिए कार्रवाई की गई।
LU: लखनऊ विश्वविद्यालय ने शुरू की स्नातक 2022-23 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, 31 मई है अंतिम तारीख, इन 8 बिंदुओं के देखने के बाद ही भरें फार्म, जाने क्या दिए गए सुझाव व हेल्पलाइन नम्बर
इस सम्बंध में विश्वविद्यालय कुलानुशासक डॉ. प्रवीण कुमार राय ने बताया कि इन विद्यार्थियों को 2 अप्रैल 2022 को प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों तथा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में पुरुष छात्रावास से निष्कासित किया गया एवं उनके आवंटित कक्षों को खाली कराया गया। इन छात्रों का पुरुष छात्रावास में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है एवं अब वह छात्रावास से सम्बंधित किसी सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे। उनकी शिक्षा में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए उन्हें कक्षाओं में सम्मिलित होने से प्रतिबंधित नहीं किया गया है।
पढ़ें ये खबरें भी-