LUCKNOW:लखनऊ के प्रमुख चौराहे पर दो शोहदों ने कार में खींचा युवती को, जमकर पीटा औऱ फाड़ दिए कपड़े, डरी युवती ने छोड़ी जॉब, परिवार परेशान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवतियों का सड़क पर चलना भी मुहाल हो गया है। इसका ताजा उदाहरण सामने बुधवार को सामने आया। लखनऊ का प्रमुख चौराहा माना जाने वाला कपूरथला चौराहे पर एक युवती ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो दो शोहदों ने उसे कार में खींच लिया और युवती को पीट दिया। इसके बाद उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इस बीच लड़की चीखती-चिल्लाती रही। उसकी आवाज जब कुछ लोगों ने सुनी और कार का पीछा किया तो शोहदे उसे चलती कार से सड़क पर फेंक कर भाग निकले। फिलहाल अलीगंज पुलिस ने युवती की तहरीर पर शोहदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच से छह घंटे बाद गिरफ्तार भी कर लिया।
ये है पूरा मामला
वजीरगंज इलाके में रहने वाली एक युवती कपूरथला स्थित एक कम्पनी में नौकरी करती है। युवती के मुताबिक बुधवार रात आफिस बंद होने के बाद करीब आठ बजे वह घर लौट रही थी। कपूरथला चौराहे पर आटो-टेंपो का इंतजार कर रही थी। इसी बीच दो लड़के वहां कार से पहुंचे और उसे जबरन कार में खींच लिया। विरोध करने पर उसे पीटने लगे, कपड़े फाड़ दिए, छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग दौड़े तो शोहदों ने चलती कार से फेंक दिया और भाग निकले। फेंके जाने और शोहदों की पिटाई से गंभीर चोटें आयीं और वह सड़क पर कुछ देर पड़ी रही। युवती ने बताया कि हालात सामान्य होने पर किसी तरह घर पहुंची और इसकी सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद परिवारीजन के साथ वजीरगंज कोतवाली पहुंची। मामले की जानकारी एसीपी चौक आइपी सिंह को हुई। उन्होंने परिवारजन को ढांढस बंधाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। चूंकि मामला अलीगंज इलाके का था। इस पर उन्होंने मामले की जानकारी अलीगंज पुलिस को दी पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ी से पीड़िता और उसकी मां को वहीं भेजा गया। इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपितों की पहचान हो गई है और आरोपित अंकुर पांडेय और सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शाबास बलवंत: मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे लुटेरे से भिड़ा मजदूर, लुटेरे ने दांत से काटी उसकी नाक
तीन-चार माह से कर रहे थे परेशान, जिस कारण छोड़ दी थी एक और नौकरी
युवती के घरवालों के मुताबिक बेटी इस घटना से इतना डर गई है कि वह इस नौकरी को छोड़ने के लिए कह रही है और अब वह बाहर भी नहीं निकलना चाहती। इन्हीं लड़कों की वजह से वह पहले भी एक नौकरी छोड़ चुकी है। इससे पहले वह बर्लिंगटन चौराहे पर स्थित आधार कार्ड बनाने वाली एक कंपनी में नौकरी करती थी। शोहदे अंकुर की मां रेलवे में नौकरी करती है। अंकुर और उसकी मां का बेटी ने आधार कार्ड बनवाया था। इसी दौरान अंकुर की मां ने युवती का नम्बर ले लिया, जो कि बाद में बेटे को दे दिया। इस पर अंकुर उसे फोन पर भी परेशान करने लगा और जब-कब रास्ते में भी उसको तंग करने लगा। मोबाइल पर उसे मैसेज करता था। आफिस जाकर वहां परेशान करता था। बेटी ने अंकुर की हरकतों से त्रस्त होकर वहां से नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद बेटी ने कार शोरूम में नौकरी ज्वाइन कर ली तो वहां भी पता लगा लिया।
ALSO READ-