LU:जल्द ही लखनऊ विश्वविद्यालय की बदली दिखेगी सूरत, होने जा रहे हैं कई निर्माण कार्य, 3.54 करोड़ में बनेगा थियेटर और 25 करोड़ में फार्मेसी का नया भवन, करोड़ों खर्च के बाद देखें क्या नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं विद्यार्थियों को
लखनऊ। बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के मंथन कक्ष में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में भवन एवं कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें छात्रों के हित को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में फार्मेसी के छात्रों के लिए द्वितीय परिसर में एक नए भवन का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसकी लागत लगभग ₹25 करोड़ है। फार्मेसी की कक्षाओं और लैब के लिए नए भवन की आवश्यकता है, जिसके कारण शीघ्र से शीघ्र इस भवन का निर्माण आवश्यक है।
देखें और किया लिए गए हैं महत्वपूर्ण निर्णय
फार्मेसी भवन के अतिरिक्त मालवीय सभागार के नवीनीकरण का प्रस्ताव भी पारित किया गया। जिसकी लागत लगभग रू 2.88 करोड़ है।
पी सेन सभागार में बालकनी के साथ ही नवीनीकरण की योजना है, जिसके कारण यह थियेटर रूप में परिवर्तित हो जाएगा और विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं को अपने सांस्कृतिक आयोजनों के लिए इस हॉल का उपयोग करने में सुविधा होगी। अभी तक विश्वविद्यालय में इस प्रकार का कोई भी हॉल उपलब्ध नहीं है। सांस्कृतिक गतिविधियों को करने के लिए छात्रों को तमाम समस्या का सामना करना पड़ता है। थियेटर बन जाने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुविधा होगी। इसकी लागत लगभग रू 3.54 करोड़ है।
इस मौके पर अंग्रेजी विभाग में एक सभागार का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। जिससे वहां पर छात्र छात्राओं को इसके उपयोग का अवसर मिले। इसकी लागत लगभग रू 71 लाख है।
व्यापार प्रशासन विभाग में एक पुराना बोर्डरूम था, इसलिए यहां पर एक नए सभागार का प्रस्ताव पारित किया जा रहा है जिससे यहां पर व्यापार प्रशासन विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विभिन्न गतिविधियों के लिए इस हॉल का उपयोग किया जा सके। इसकी लागत लगभग रू 59.5 लाख है।
ये सभी हाल आधुनिक ऑडियो-वीडियो सुविधाओं से भी सुसज्जित होंगे।
इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों, शिक्षक आवासों और अन्य भवनों के मरम्मत, रंगाई और विद्युत कार्य संबंधी अन्य प्रस्ताओं को भी इस बैठक में पारित किया गया।
अन्य खबरें-