Big News: काले रंग के बैग में बम छिपाए गए हैं…लखनऊ के क्लार्क अवध और पिकेडली समेत नौ बड़े होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी; मेल में लिखी ये बातें
Bomb Threats: देश भर के तमाम स्कूलों और विमानों के साथ ही तिरुपति के तीन होटलों में बम रखने की धमकी देने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के क्लार्क अवध, पिकेडली समेत नौ बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद से ही पूरी राजधानी में दिन भर हड़कंप मचा रहा. तो वहीं मौके पर तत्काल सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस फोर्स पहुंची और होटलों की तलाशी शुरू की, हालांकि तलाशी के बाद कहीं भी बम नहीं मिला है. मालूम हो कि यह धमकी होटलों की आईडी पर रविवार सुबह 08:03 बजे मेल की गई। Sandyhookchildkilling@outlook.com आईडी से धमकी भरा मेल आया था।
पुलिस के मुताबिक, होटलों को मिले मेल में लिखा गया “नमस्ते, आपके होटल में काले रंग के बैग में बम छिपाए गए हैं। मुझे 55 हजार डालर चाहिए, नहीं तो विस्फोट कर दूंगा और हर जगह खून फैल जाएगा। बमों को नष्क्रिय करने का कोई भी प्रयास किया गया तो विस्फोट कर दिया जाएगा।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मेल दोपहर में राणा प्रताप मार्ग स्थित होटल फार्च्यून के मैनेजर ब्रजेश के पास पहुंची जिसे देखते ही उनके होश उड़ गए. इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और हजरतगंज पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, एसएसआई गोपाल शर्मा, डाग स्क्वायड और बम स्क्वायड दस्ता के साथ मौके पर पहुंचे और होटल की चेकिंग शुरू की। पूरे होटल को चेक करने के दौरान कहीं भी कोई भी विस्फोटक अथवा संदिग्ध वस्तु पुलिस को नहीं मिली।
इस सम्बंध में इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि मेल में होटल क्लार्क अवध, सिल्वटें का भी जिक्र है, लेकिन वहां के प्रबंधन का कहना है कि उनके पास कोई मेल नहीं आयी है। मेल में गोमतीनगर स्थित दयाल गेट-वे का भी जिक्र था, लेकिन वहां के मैनेजर रवि ने बताया कि उनके यहां कोई मेल नहीं आई है। फिलहाल धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मालूम हो कि 31 अक्टूबर को दीवाली का त्योहार है, ऐसे में इस तरह की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और भी चौकन्ना हो गया है.
मेल में इन होटलों का किया जिक्र
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने मीडिया को बताया कि धमकी वाली मेल में होटल मैरिऑट, साराका, पिकेडली, कंफर्ट होटल, होटल लैमन-ट्री, अवध, होटल कासा, दयाल गेट-वे, होटल सिल्वटें का जिक्र किया गया है. फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. तो वहीं मेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-कैसे बचें डिजिटल अरेस्ट से? जानें कैसे काम करता है ये गिरोह… PM मोदी ने बताए ये स्टेप-Video