LUCKNOW:रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहे सोफा-कुर्सी कारखाने में लगी भीषण आग, काबू पाने में लगे दो घंटे, देखें वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर एलडीए कालोनी के रिहायशी इलाके में एक मकान में चल रहे सोफा-कुर्सी कारखाने में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। काम कर रहे कर्मचारी आग लगते ही भाग खड़े हुए और तत्काल फायर विभाग को फोन किया गया। सूचना पह पहुंचे दमकल कर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एलडीए कालोनी डी-वन स्थित एक मकान में चल रहे कुर्सी-सोफा कारखाने में शुक्रवार दोपहर धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। दूसरी ओर अंदर काम कर रहे पांच-छह कर्मचारियों और मैनेजर केसी त्रिपाठी ने जैसे ही आग लगी देखा कि पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि वह भी असफल रहे। इसके बाद तत्काल दमकल को सूचना दी गई। इस बीच आग और भयावह हो गई। अंदर गोदाम में भी पहुंच गई। सुरक्षा के दृष्टिगत कर्मचारी भागकर बाहर आ गए।
पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। दमकल आलमबाग फायर स्टेशन से दो दमकल लेकर कर्मी पहुंचे। आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। आस पड़ोस के सटे मकानों में रह रहे लोगों को दमघोंटू धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कतें होने लगीं। आग विकराल होते देख सरोजनीनगर और पीजीआइ फायर स्टेशन को फोन कर गाड़ियां मंगवाई गईं। इसके बाद दमकल कर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। चीफ फायर अफसर विजय कुमार सिंह ने बताया कि कारखाना संचालक श्रीनगर मानकनगर के रहने वाले नंदलाल हैं। बिना अग्नि सुरक्षा उपकरणों के चल रहा था। कारखाना संचालक को नोटिस जारी की जा रही है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। फिलहाल आग से कोई हताहत नहीं हुआ।