Home » LUCKNOW: ज्वैलर्स की दुकान में घुसे आधा दर्जन चोरों ने उड़ाए 35 लाख के जेवर, व्यापारियों ने पुलिस पर लगाया गश्त न करने का आरोप, चोरों का ताला तोड़ते हुए सीसीटीवी फुटेज वायरल, देखें वीडियो
LUCKNOW: ज्वैलर्स की दुकान में घुसे आधा दर्जन चोरों ने उड़ाए 35 लाख के जेवर, व्यापारियों ने पुलिस पर लगाया गश्त न करने का आरोप, चोरों का ताला तोड़ते हुए सीसीटीवी फुटेज वायरल, देखें वीडियो
सरोजनीनगर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी गंगानगर बाजार में स्थित प्रतीक ज्वैलर्स के नाम से संचालित दुकान में सोमवार देर रात आधा दर्जन नकाबपोश चोरों ने धावा बोलकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में एक सीसी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि 6 नकाबपोश दुकान की शटर का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद वह शटर खोलकर दुकान में घुसते हैं।
पीड़ितों का आरोप है कि चोर 14 किलो चांदी और आधा किलो सोने के जेवर समेट ले गए हैं। चोरी गए माल की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी जा रही है। घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। उन्होंने पुलिस पर क्षेत्र में गश्त न करने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया है और फोरेंसिक व डाग स्क्वायड टीम ने मौके से जांच कर साक्ष्य जुटा लिए हैं।
ये हैं पूरा मामला गंगानगर अमौसी बाजार में राजेंद्र कुमार मिश्रा की प्रतीक ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। सोमवार रात करीब 1:58 बजे नकाबपोश छह चोरों ने दुकान में धावा बोल दिया और साबड़ से शटर का ताला तोड़कर तीन चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए और तीन चोर बाहर ही निगरानी के लिए खड़े रहे। इसके बाद दुकान से करीब 14 किलो चांदी और 500 ग्राम सोने के जेवर समेट ले गए। वारदात को अंजाम देकर चोर भाग निकले। मंगलवार सुबह जब राजेंद्र दुकान खोलने पहुंचे तो शटर उठाते ही उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि जब वह दुकान पहुंचे तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोर गुल्लक से करीब 20 हजार की नकदी और सोने-चांदी समेत करीब 35 लाख के जेवर चुरा ले गए हैं। राजेंद्र ने बताया कि दुकान में चोरी देखकर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया तो आस-पास के लोग इकठ्ठे हो गए और तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
सूचना पर इंस्पेक्टर सरोजनीनगर, एसीपी कृष्णानगर ने मौके का निरीक्षण किया। डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया और सुबूत जुटाए। बता दें कि इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष वर्मा और अन्य पदाधिकारी व व्यापारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जल्द खुलासे की मांग कर हंगामा करने लगे और आरोप लगाया कि पुलिस के गश्त न करने की वजह से ही चोर ताला तोड़कर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने व्यापारियों को समझाकर शांत कराया और घटना के जल्द खुलासे व माल रिकवरी कराने का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और चोरों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।