LUCKNOW UNIVERSITY:8 सितम्बर की सुबह और शाम दोनों ही पाली में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा, देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश परीक्षा के 08.09.2021 को लखनऊ विश्वविद्यालय के पुराने परिसर (Old Campus ) एवं नवीन परिसर में ( Second campus), दोनों ही परिसर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सुबह की पाली (11 बजे से 12.30 बजे ) में Botany / Plant Science/ Microbiology एवं Economics विषय की प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय के पुराने परिसर ( Old Campus) में होगी।
साथ ही LLB की प्रवेश परीक्षा सायंकालीन पाली (3 बजे से 4:30 बजे तक ) में विश्वविद्यालय के पुराने (old campus)परिसर एवं नवीन परिसर (New Campus)दोनों में ही आयोजित की जाएगी। साथ ही अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र (Admit card) पर अंकित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटे पहले अवश्य पहुँच जाएं। ताकि उनको परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो। बता दें कि एक समाचार की वेबसाइट पर परीक्षा के बारे में गलत जानकारी प्रकाशित हो गई थी। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिर से जानकारी जारी करते हुए विद्यार्थियों को किसी भी तरह के भ्रम में न पड़ने की अपील की है।
अन्य खबरें-
1-कस्टम हवलदार की मिली भगत से तस्कर एयरपोर्ट से निकाल ले गए 9.77 किलोग्राम सोना
2–खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर टप्पेबाज ले उड़े लाखों की अंगूठियां