लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा प्रियल सिंह जाएंगी कनाडा, मिली 8000 कैनेडियन डॉलर की स्पॉन्सरशिप
लखनऊ। लखनऊ विश्विद्यालय के इंजीनियरिंग फैकेल्टी की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियल सिंह का ग्लोबल लिंक रिसर्च इंटर्नशिप अवार्ड -2022 के तहत डलहौजी यूनिवर्सिटी, हालिफैक्स, कनाडा में रिसर्च इंटर्नशिप की प्रोफाइल पर चयन हुआ है। स्क्रीनिंग टेस्ट एवं सात राउंड के इंटरव्यू को उत्तीर्ण कर प्रियल सिंह ने अपनी जगह बनाई है। वह जुलाई से सितंबर के बीच डलहौजी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डेरेक रेली के गाइडेंस में “एप्लायिंग स्पेसियल एनालिसिस टू इनेबल लार्ज-स्केल औगमेंटेड रियलिटी गेम्स एंड नैरेटिव एक्सपीरियंसस” विषय पर रिसर्च करेंगी। इस रिसर्च इंटर्नशिप के लिए प्रियल सिंह को 8000 कैनेडियन डॉलर की स्पॉन्सरशिप मिटाक्स द्वारा दी गयी है। प्रियल की इस उपलब्धि के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के इंचार्ज प्रोफेसर आर.एस गुप्ता ने बधाई दी है।
ये खबरें भी पढ़ें-
युद्ध के बीच यूक्रेन की महिला ने भारतीय युवक से किया विवाह, फोटो वायरल
कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा की यूक्रेन के खरकीव शहर में गोलाबारी में हुई मौत