LUCKNOW UNIVERSITY:लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्र हित में लिए महत्वपूर्ण फैसले, देखें 9 प्वाइंट्स, जानें कैसे करें प्रवेश परीक्षा की तैयारी

April 3, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2022-23 की स्नातक प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 2 अप्रैल से शुरू हो गई है। इस वर्ष (सत्र 2022-23) प्रवेश में कुछ विशेष निर्णय विश्वविद्यालय ने लिए हैं।

SEX पावर बढ़ाने के लिए लाल हिरण के सींग को काटकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन करते हैं कुछ इस तरह इस्तेमाल, गम्भीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं पुतिन!

ये निर्णय लिए गए हैं विश्वविद्यालय द्वारा

1.दो वर्ष पूर्व प्रारम्भ की गई विश्वविद्यालय की केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया में महाविद्यालयों की सहभागिता आमंत्रित की गई है।

2.विश्वविद्यालय ने सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए एक एकीकृत Under Graduate Admission Information Brochure विश्वविद्यालय की वेबसाइट के Admission पेज पर जारी किया जिससे सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रवेश से सम्बंधित जानकारी अभ्यर्थियों को एक स्थान पर प्राप्त हो जाए। प्रवेश संबंधी सभी सूचना विश्विद्यालय के मोबाइल app पर भी उपलब्ध है

3.विश्विद्यालय ने स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र के बारे में Brochure में बता दिया है जिससे अभ्यर्थी

फॉर्म भरने के साथ ही प्रवेश परीक्षा की तयारी कर सकें।

रोजा से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर, महिलाओं को खातून उलेमा देंगी उत्तर, जानें कितनी चीजों से टूटता है रोजा

4.प्रवेश फॉर्म के साथ ही प्रवेश परीक्षा, परीक्षा परिणाम एवं ऑनलाइन काउंसलिंग की संभावित तिथि की भी घोषणा की गयी है।

5.फैकल्टी ऑफ़ योग एवं अल्टरनेटिव मेडिसिन के अंतर्गत 5 वर्षीय पाठ्यक्रम Bachelor of Naturopathy and Yogic Science नामक नया पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है जो कि भारत के बहुत कम विश्वविद्यालयों में संचालित है। भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार तथा New Education Policy के अंतर्गत योग एवं योग शिक्षा के महत्व को यह पाठ्यक्रम प्रदर्शित करता है एवं निश्चित तौर पर इस पाठ्यक्रम की उपयोगिता स्वस्थ्य समाज बनाने में महतवपूर्ण है।

पर्यावरण व जल संरक्षण जागरूकता के लिए जनवरी 2019 से साइकिल यात्रा लेकर निकले राजस्थान के नरपत सिंह पहुंचे लखनऊ सेना मुख्यालय, 38 टांके लगने के बावजूद नहीं मानी हार, अब तक 29 राज्यों में लगा चुके हैं 93 हजार पौधे, देखें एक संयोग की पूरी जानकारी व वीडियो

7.अकादमिक सत्र (2022-2023 ) के प्रवेश में स्नातक, परास्नातक एवं सभी नव प्रवेशित छात्रों के नामांकन शुल्क में रु 50% की कमी तथा परीक्षा शुल्क में 40% तक की कमी की गई है।

8.Under Graduate Admission Information Brochure के अंतिम पृष्ठ पर सोशल मीडिया (ट्विटर ,यू ट्यूब ,फेसबुक ) के बार कोड दिए गए हैं जिससे अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार सोशल मिडिया के माध्यम से प्रवेश सम्बंधित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।

सड़क पर मोबाइल चलाना एक पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, पीछे से सांड़ ने आकर पटक दिया, चुटहिल, देखें वीडियो

9.जानकारी व समस्या के संदर्भ में विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जो कि Brochure में दिया गया है।

अन्य खबरें भी पढ़ें-

दिखाई दे गया रमज़ान का चाँद, कल होगी रमजान की पहली तारीख, देखें 17 और 23 अप्रैल को क्या मनाया जाएगा, जानें रोज़ा की विशेषता, देखें वीडियो

दो से 10 साल की कन्याओं को ही कराएं नवरात्र में भोज, दो वर्ष की कन्या दूर करती हैं दरिद्रता, तो अन्य आयु की कन्याओं को पूजने से जानें क्या होता है लाभ

प्रियंका चौपड़ा ने अपने विदेशी पति निक जोनास के साथ अमेरिका में खेली जमकर होली, एक-दूसरे को किया KISS, देखें वायरल वीडियो