सोमवार और मंगलवार को बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था, देखें वैकल्पिक मार्गों की जानकारी, जाम में फंसने पर एम्बुलेंस करें इन नम्बरों पर सम्पर्क, मिलेगी मदद
लखनऊ। अठारहवीं विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सोमवार और मंगलवार को विधानभवन में होने जा रहा है। इस दौरान विधानसभा मार्ग पर सामान्य वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा व इनके लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि डायवर्जन व्यवस्था दोनों दिन (28 और 29 मार्च) की सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी।
अगर इमरजेंसी वाहन फंसे हैं जाम में, तो करें इन नम्बरों पर सम्पर्क
डायवर्जन के दौरान अगर वैकल्पिक मार्ग पर इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन अथवा दमकल जाम में फंसे हैं तो वाहन के चालक ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंम्बर-6389304141, 6389304242, 9454405155 पर फोन करके सूचना दे सकते हैं। ताकि ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचकर इन इमरजेंसी वाहनों को जाम से मुक्त करा सके। आवश्यकता पड़ने पर इन वाहनों को प्रतिबंधित मार्ग से भी निकाले जाने की व्यवस्था की गई है।
इधर से नहीं जा सकेंगे
बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन रोड, डीएसओ, हजरतगंज चौराहे की ओर से नहीं जा सकेंगे।
डीएसओ चौराहे से हजरतगंज, जीपीओ और विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगे।
रायल होटल चौराहे से विधानसभा मार्ग के रास्ते हजरतगंज चौराहे को नहीं जा सकेंगे।
महानगर से आने वाली सिटी, रोडवेज बस सिकंदरबाग चौराहे के रास्ते हजरतगंज नहीं जा सकेंगे।
चारबाग से आने वाली सिटी और रोडवेज बसें हुसैनगंज अथवा रायल होटल चौराहे से विधानसभा मार्ग को नहीं जा सकेंगे।
गोमतीनगर से आने वाली सिटी, रोडवेज बसे सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज की ओर नहीं सा सकेंगे।
परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान से आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे से विधानसभा मार्ग को नहीं जा सकेंगे।
डीएसओ चौराहे से सिसेंडी तिराहा से रायल होटल चौराहे को नहीं जा सकेंगे।
इधर से जा सकेंगे
लालबत्ती चौराहा से कैंट अथवा गोल्फ क्लब चौराहे के रास्ते जा सकेंगे।
पार्क रोड से मेफेयर तिराहे के रास्ते जा सकेंगे।
कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, चिरैया झील अथवा बर्लिंगटन के रास्ते जा सकेंगे।
बैकुंठ धाम, 1090, गांधी सेतु से बंदरिया बाग और कैंट के रास्ते जा सकेंगे।
केकेसी तिराहे से लोको, कैंट अथवा बर्लिंगटन चौराहे से कैसरबाग के रास्ते जा सकेंगे।
बैकुंठ धाम से संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील से कैसरबाग अथवा गांधी सेतु, बंदरिया बाग से कैंट के रास्ते जा सकेंगे।
कैसरबाग अथवा चिरैयाझील, संकल्प वाटिका एवं सिकंदरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहे के रास्ते जा सकेंगे।
हजरतगंज चौराहे से मेफेयर, सिकंदरबाग अथवा रायल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट के रास्ते जा सकेंगे।
महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर