माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी बोलीं, वित्तविहीन शिक्षकों की उपेक्षा नहीं की जाएगी बर्दाश्त, सब शिक्षक हैं एक समान, पांच मुद्दों को लेकर मिले शिक्षकों से कहा 24 घंटे हूं उपलब्ध
लखनऊ (अर्चना शुक्ला)। वित्तविहीन शिक्षकों की समस्या सहित पांच मुद्दों को लेकर माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी से मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के प्रदेश संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला। इस मौके पर गुलाब देवी ने शिक्षकों की सभी समस्याओं को समझा और सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद से तत्काल शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश देते हुए कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों की उपेक्षा जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी शिक्षक एक समान हैं और सभी के साथ एक व्यवहार किया जाए। अगर उपेक्षा की शिकायत प्रदेश के किसी भी जिले से सामने आती है तो तत्काल कार्यवाही की जाए। इस मौके पर मंत्री ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि वह शिक्षकों के लिए कमा करने आई हैं और उनके लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।
लखनऊ में पांच मंजिला कार शोरूम में लगी भीषण आग, पांचवें फ्लोर पर फंसे पांच लोग, देखें वीडियो
भाभी के एकतरफा प्यार में पागल देवर ने जज के घर में की सगे भाई की हत्या, गिरफ्तार, देखें वीडियो
मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के प्रदेश संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में संजय वर्मा, राहुल मिश्रा, चंद्रदीप यादव सहित कई शिक्षकों ने मुलाकाल की और प्रमुख रूप से वित्तविहीन शिक्षकों की समस्या को मंत्री के सामने रखा। शैलेंद्र द्विवेदी ने गुलाब देवी को गत कई वर्षों से चली आ रही माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। शैलेंद्र द्विवेदी ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के साथ प्रदेश भर में उपेक्षा की जा रही है।
जिला विद्यालय निरीक्षक भेदभाव कर रहे हैं। न तो वित्तविहीन शिक्षकों को परीक्षक बनाया जा रहा है और न हीं मूल्यांकन के लिए परीक्षक बनाया जा रहा है। इसी के साथ द्विवेदी ने सबसे ज्वलंतशील मुद्दा रखते हुए बताया कि कानपुर नगर और कानपुर देहात जब एक तहसील हुआ करती थी। तब के फंड का पैसा कानपुर देहात को ट्रांसफर नहीं किया गया है और रिटायरमेंट होने के कई सालों बाद भी शिक्षकों का जीपीएफ का भुगतान नहीं हो सका है। हाल ही में 11 करोड़ की मांग की गई तो एक करोड़ ही विभाग ने दिया। हालांकि इस सम्बंध में विभाग ने बाद में अपनी गलती मान ली। इस पर शिक्षकों ने नई डिमांड भिजवाई है। ताकि जो पहले शिक्षक रिटायर हो गए हैं और जो अब रिटायर होने वाले हैं, सभी के जीपीएफ का भुगतान हो सके। इसी के साथ तदर्थ शिक्षकों के मुद्दे से भी मंत्री को अवगत कराया गया।
इन समस्याओं से मंत्री गुलाब देवी को कराया गया अवगत
देखें क्या बोलीं मंत्री
शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल से सालों से चली आ रही समस्या को जानने के बाद गुलाब देवी ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षकों को एक समझा जाए। इसके लिए उन्होंने सचिव को निर्देश दिए कि तत्काल इस समस्या का निराकरण किया जाए। ऐसा क्यों किया जा रहा है, तत्काल जांच कराएं। इसी के साथ उन्होंने सभी समस्याओं को लेकर कहा कि मैं नए सिरे से सभी समस्याओं को देखती हूं और जल्द से जल्द निपटाने का प्रयास करती हूं। उन्होंने कहा कि वह शिक्षकों के लिए काम करने आई हैं और सोमवार से लेकर गुरुवार तक 24 घंटे शिक्षकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसी के साथ शैलेंद्र द्विवेदी से कहा कि आप शिक्षकों के हित के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए कभी भी एक फोन करिए मैं उपलब्ध रहूंगी और शिक्षकों की समस्या को तत्काल दूर किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें-