तितलियों पर शोध के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय और बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर भीमताल के बीच MoU साइन, देखें छात्रों के हित में और क्या लिए गए निर्णय
March 14, 2022
No Comments
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर भीमताल के निदेशक पीटर स्मेटाचेक ने आज दोनों संस्थानों के बीच हुए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया। यह समझौता ज्ञापन लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ साइंसेज और भीमताल के बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर के बीच तितलियों के बायोडायवर्सिटी से संबंधित विषयों में एक साथ शोध करने, वर्कशॉप व ट्रेनिंग करने और लैब सुविधा आदान प्रदान करने को लेकर तय किया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही अपनी इंस्टिट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ साइंसेज में बटरफ्लाई सेंटर की मदद से तितली गैलरी खोलने की तरफ अग्रसर है।
ये महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-
”
HOLI-2022:अगर नहीं हो रहा है विवाह तो होली की सुबह शिव मंदिर जाकर करें ये सरल उपाए
आतंकवादियों की कारयराना हरकत, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की हत्या की