Numerology: दिल टूटने का न लें जोखिम, जन्मतिथि पूछकर करें इश्क और फिर बसाएं घर

April 11, 2024 by No Comments

Share News

Numerology: समय के साथ ही बहुत कुछ बदलता जाता है. पहले जहां कुंडली देखकर शादी का चलन था तो वहीं अब युवा जिससे प्यार कर लेते हैं, उससे शादी कर लेते हैं लेकिन ये मान्यता आम है कि प्रेम विवाह अधिक दिनों तक टिकते नहीं. इसीलिए बहुत से लेग प्रेम विवाह करने वालों को भी कुंडली मैच कराने की सलाह देते हैं. हालांकि कई ज्योतिषाचार्य प्रेम करने वालों को ही बड़ी सलाह देते हैं और कहते हैं कि अगर आप प्यार घर बसाने के लिए कर रहे हैं तो फिर प्यार करने से पहले मूलांक जरूर देख लें. इससे न तो आपका दिल टूटेगा और न ही घर. इससे ब्रेकअप का भी झंझट नहीं रहेगा. अक्सर देखा जाता है कि ब्रेकअप के बाद प्रेमी अथवा प्रेमिका डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं और अपना करियर क्या कभी-कभी तो जीवन तक समाप्त कर लेते हैं. इसलिए अब अगर किसी से प्यार करें तो जन्मतिथि, मूलांक देखने के बाद ही आगे बढ़ें फिर देखें कि कितने प्रतिशत प्यार आपका सफल है-

मूलांक 1
मान्यता है कि जिस व्यक्ति का मूलांक (Mulank) 1 होता है, वे बहुत महत्वकांक्षी होते हैं और सूर्य प्रधान होते हैं. दूसरों पर काबू पाना चाहते हैं और आगे रहना चाहते हैं. अपनी आलोचना इनको कतई पसंद नहीं. ज्य़ोतिष की मानें तो अंक 1 और अंक 4 का तालमेल काफी अच्छा रहता है. इन दोनो अंकों का आकर्षण प्रबल होता है। ये दोनों एक- दूसरे को काफी समझते हैं और एक-दूसरे का सम्मान भी करते हैं। ज्योतिष सलाह देता है कि मूलांक 1 वाला व्यक्ति मूलांक (Numerology) 4 वाले के साथ अपनी लाइफ सेट कर सकता है. बता दें कि मूलांक 1 वाले व्यक्ति वो होते हैं जिनका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ हो.

मूलांक 2

ज्योतिष में मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चंद्रमा बताया गया है. इस मूलांक के लोग हमेशा रोशनी में रहना ही ज्यादा पसंद करते हैं। ये लोग अपने भविष्य के बारे में अधिक सोचते हैं और ज्यादा संवेदनशील होने की वजह से कई बार अजीब व्यवहार करते हैं। यह काफी भावुक, संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण वाले होते हैं। मान्यता है कि मूलांक 2 वाले व्यक्ति अगर मूलांक 7 वाले से मिलते हैं तो यह अपना दिल जल्दी दे बैठते हैं। यह लोग ज्यादातर अपने आप को अकेला पाते हैं। ये अपने रिश्ते के बारे में बहुत गंभीर होते हैं, जो इन्हें नई दिशा की तरफ ले जाता है। माना जाता है कि इनमें त्याग की भावना अधिक होती है इसलिए मूलांक 7 के लिए यह कुछ भी त्याग कर सकते हैं। माना जाता है कि इस मूलांक के लोग 9 अंक वालों से भी प्रभावित होते हैं लेकिन ये केवल आकर्षण ही रहता है।
मूलांक 2 वाले वो लोग हैं जिनका जन्म 2, 11, 20 और 29 को हुआ हो.

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले वो व्यक्ति होते हैं जिनका जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को होता है. ये लोग काफी महत्वकांक्षी और आशावादी होते हैं. यह अपनी जिंदगी को समय के साथ चलाते हैं। स्वभाव से ये काफी चंचल होते हैं, हंसी-माजक इनको काफी पंसद है। इनको सलाह दी जाती है कि ये लोग सोच-समझकर ही रिश्ते बनाएं क्योंकि इनमें ऐसा आकर्षण होता है कि यह काफी आकर्षित होते हैं। इनका संबंध अधिकतर मूलांक 3, 6 और 9 वालों के साथ अधिक होता है लेकिन अंक 9 के साथ अपनी पूरी जिंदगी बीताते हैं. इनका मिजाज काफी स्वतंत्र होता है और इसी स्वतंत्रता में कोई दखल दें, इनको पसंद नहीं है। इनका जीवन एक सफल मार्गदर्शक के रूप में बनता है।

मूलांक 4

मूलांक- 4 वाले वो लोग होते हैं जिनका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 32 तारीख को हुआ हो. इस मूलांक के लोग हर चीजे अपने हिसाब से देखना पसंद करते हैं। कभी-कभी तो ऐसा ही होता है यह किसी योजना को पूर्ण करने के लिए पूरी मेहनत करते हैं और अंत समय में किसी का कहना मानकर उसे बदल देते हैं। यह काफी सोच-विचार करके ही आगे का कार्य करते हैं। यह लोग आसानी से किसी पर भरोसा नहीं कर पाते। ऐसे व्यक्ति जीवन में कोई महत्वपूर्ण फैसला एकदम से नहीं ले पाते। माना जाता है कि मूलांक 1 वाले व्यक्ति के साथ इनका प्रेम सफल रहता है. इनमें मित्र बनाने की खूबी बहुत है। यह अपने प्रेम को लेकर काफी गंभीर होते हैं। ये लोग मूलांक एक वाले व्यक्ति के साथ अपना पूरा जीवन हंसी-खुशी से बिताते हैं.

मूलांक- 5
मूलांक 5 वाले व्यक्ति वो होते हैं जिनका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ हो. ये लोग बोलने में बहुत ही माहिर होते हैं. यही वजह है कि कुछ ही समय में ये दूसरे को अपना व अपने अनुकूल बनाने की क्षमता रखते हैं। ये क्षमता अन्य अंकों वाले लोगों में नहीं होती है. इनके बातचीत से सभी आकर्षित हो जाते हैं। इनका संबंध किसी भी मूलांक के साथ हो सकता है। अपनी समझदारी से हर समस्या का समाधान निकालना इनको आता है. रिश्तों को लेकर ये हमेशा एक कदम आगे रहते हैं. ये अपने साथी को हमेशा खुश रखते हैं.

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले व्यक्ति वो होते हैं जिनका जन्म किसी भी महीने के 6, 15, 24 तारीख को होता है. माना जाता है कि सबसे सुंदर मूलांक 6 वाले व्यक्ति ही होते हैं। इसीलिए ये बहुत आकर्षक होते हैं. दूसरों को आकर्षित करने का विशेष गुण होता है। ये लोग अव्यस्तता, गंदगी आदी जैसी चीजों से इन्हें बेहद नफरत है। यह अपने शरीर से बहुत प्रेम करते हैं और उसको फिट भी रखते हैं। यह काफी रोमांटिक और शौकिन मिजाज के होते हैं। इन्हें संगीत, काव्य आदि में काफी रूचि होती हैं। यह हर रिश्ते का सम्मान करते हैं और अपने प्रेम को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। माना जाता है कि इनका संबंध मूलांक 6 और मूलांक 9 के साथ अगर होता है तो काफी सफल रहता है. एकांत इनको काफी काटने को दौड़ता है। इनका प्रेम विवाह ही ज्यादातर ही होता है। इनका जीवन बहुत ही व्यवस्थित होता है.

मूलांक 7
किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख को जिनका जन्म होता है वो मूलांक 7 वाले व्यक्ति होते हैं. ये तो सभी जानते हैं कि दिन सात होते है, शादी में फेरे भी सात लिए जाते हैं, इंद्रधनुष में भी सात रंग होते हैं और ग्रह भी सात हैं. इसलिए इस मूलांक के लोग काफी खास होते हैं. ये काफी आध्यात्मित होते हैं। इस मूलांक के लोग नए-नए कार्यों में रुचि रखते हैं और इनका विशेष गुण होता है मौलिकता। यह बहुत अधिक संवेदनशील और भावुक होता है। यह काफी ईमानदार होते हैं और अपने कार्य को सही तरीके से करते हैं। व्यक्तिगत स्वतंत्रता में विश्वास रखते हैं, यह काफी स्वाभिमानी होते हैं। इस मूलांक के लोगों को अच्छा प्रेमी या प्रेमिका कहा जा सकता है। इनका सबसे अच्छा सम्बंध 2 मूलांक के व्यक्ति से होता है. ये लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी संवेदनशील होते हैं।

मूलाकं 8

किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जिनका जन्म होता है, उनका मूलांक 8 होता है. इसका स्वामी ग्रह है शनि, जिसे बुजुर्ग ग्रह कहा जाता है। इनके जीवन में अलग-अलग तरह की कई घटनाएं होती रहती हैं। शनि के प्रभाव की वजह से यह अपनी उम्र से बड़ा व्यवहार करते हैं। ऐसे लोग बहुत कम प्रेम करते हैं लेकिन अगर करते भी हैं तो मरते दम तक प्यार निभाते हैं। यह बहुत ही जल्दी और आसानी से आकर्षक लोगों के प्रभाव में आ जाते हैं। मूलांक 4 और 2 के साथ इनके संबंध अच्छे होते हैं और टिक कर रहते हैं.

मूलांक 9

किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को जिनका जन्म होता है, उनका मूलांक 9 होता है. इस मूलांक के लोग साहसी और बलवान होते हैं. इनमें रिस्क लेने की काफी अधिक क्षमता होती है। इनमें आत्मविश्वास काफी अधिक होता है। इन्हें अपनी स्वतंत्रता काफी पसंद है और यह नहीं चाहते कोई उसमें खलल डाले। इनका स्वभाव काफी उग्र होता है और जरा सी बात पर भड़क जाते हैं। यह लोग प्रेम को लेकर काफी उदासीन होते है। यह अपने घर की स्त्री को ज्यादा तवज्जो नहीं देते लेकिन दूसरे घर की स्त्री के गुणगान करते हैं। प्रेम को लेकर दिल में इच्छा बहुत होती है लेकिन प्रेम करने से डरते भी बहुत हैं। इनके सम्बंध मूलांक 3 और 6 के साथ काफी अच्छे और गम्भीर होते हैं.

DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)