मुंबई: गरीबों के मसीहा सोनू सूद के घर में आयकर विभाग ने डाला डेरा

November 27, 2021 by No Comments

Share News

मुंबई। कोरोना महामारी के दौरान गरीबों के मसीहा के रूप में उभरे अभिनेता सोनू सूद के घर में बुधवार को आयकर विभाग ने डेरा जमा लिया और उनकी सम्पत्ती की जांच शुरू कर दी है। सूद के मुंबई स्थित कार्यालयों और उपनगरों में स्थित घरों का ‘सर्वेक्षण’किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो  आईटी अधिकारियों की टीमों ने सुबह से ही सर्वे का अभियान शुरू कर दिया था। फिलहाल कार्रवाई के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है। 

गौरतलब है कि कि कोरोना महामारी के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के बाद से ही सोनू सूद मीडिया और आम लोगों की नजर में मसीहा के रूप में उभरे और सोशल मीडिया पर भी छा गए। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने बड़ी संख्या में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद भी की थी। खाने-पीने से लेकर वाहन तक का इंतजाम सोनू ने कराया था। यहां तक कि किसी को कोई तकलीफ होती और वह अगर सोनू के ट्वीटर एकाउंट पर अपनी समस्या बता देता तो सोनू तत्कार उस तक मदद पहुंचा देते थे, लेकिन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने वाले सोनू इधर काफी दिनों से सोशल मीडिया से दूर हैं और आयकर विभाग के इस सर्वे को लेकर भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि हाल ही में सोनू सूद को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की ओर से स्कूल स्टूडेंट्स के मेंटोरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उसी के बाद उनके घर पर आयकर विभाग ने सर्वे शुरू किया है। (फोटो सोनू सूद के ट्वीटर एकाउंट से ली गई है)

अन्य खबरें-

1-2017 से पहले की सरकार पर PM ने साधा निशाना, कहा गरीबों को नहीं दिया जाता था केंद्र की योजनाओं का लाभ, माफियाओं का था राज

2-PM नरेंद्र मोदी ने कहा अब अलीगढ़ के हथियार से होगी हिंदुस्तान की रक्षा, बचपन की ये यादें ताजा कर गए प्रधानमंत्री, देखें वीडियो

3-PM NARENDRA MODI: न परेशान हों गन्ना किसान मिलेगा बड़ा लाभ, गन्ने से बनने वाले इथेनॉल का उपयोग बढ़ाया जा रहा है ईंधन में

4-उत्तर प्रदेश में हो रहा है 8 नए विश्वविद्यालयों का निर्माण, देखें योगी ने क्यों कहा सोने पे सुहागा, वीडियो

5-त्योहारी सीजन में चल रही थी भारत पर आतंकी हमले की साजिश, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया नाकाम, 6 आतंकी गिरफ्तार