SIDDHARTH SHUKLA PASSES AWAY: जांच के लिए मुम्बई पुलिस घर पर हुई तैनात, शरीर पर नहीं पाई गई कोई चोट
मुम्बई। धारावाहिक बालिका वधू फेम अभिनेता और बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का मौत की जांच के लिए मुम्बई पुलिस जुट गई है। पुलिस की एक टीम को शुक्ला के घर पर तैनात कर दिया गया है। इस सम्बंध में पुलिस ने कहा कि फिलहाल उनकी मौत के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस की एक टीम को उनके आवास पर तैनात कर दिया गया है। उनका मृत शरीर देखकर मालूम हुआ है कि किसी तरह की चोट उनके शरीर पर नहीं पाई गई है।
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह ही अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सामने आई थी। मीडिया सूत्रों के अनुसार रात में सोने से पहले उन्होंने कोई दवा खाई थी। इसके बाद सो गए तो उठे ही नहीं। इस पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे, जहां डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया और मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया। सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार में मां और दो बहनें हैं।
कूपर अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला को गुरुवार सुबह जब अस्पताल लाया गया, उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक फैल गया है। माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, परिणति चौपड़ा से लेकर खेल जगत से वीरेंद्र सहवाग और मनोज बाजपेई ने भी शोक जताया है। गायक मीका सिंह ने भी शोक जताया। तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ ही उनके फैन भी उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के शोक संदेश तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ बहुत ही शानदार व्यक्तित्व के धनी थे। उनका किसी से विवाद न के बराबर ही होता था। बिग बॉस में भी उन्होंने शालिनता का परिचय देते हुए अपनी खास पहचान बनाई और विजयी हुए। इसी के साथ उन्होंने रियलिटी शो, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ भी जीता और ‘सावधान इंडिया’ व ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को भी होस्ट किया। कम समय और कम उम्र में उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली थी।
Another reminder of how fragile life is.
Heartfelt condolences to #SiddharthShukla ‘s family and friends.
Om Shanti pic.twitter.com/zTinZmyaJ5— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 2, 2021
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग
Saddened and shocked to hear about the demise of the very talented, popular and handsome actor @sidharth_shukla. Life is so unpredictable..
May God bless his soul, rest in eternal peace. pic.twitter.com/5Y0PxWkCEL— King Mika Singh (@MikaSingh) September 2, 2021
गायक मीका सिंह
OMG!!! This is So Shocking!!! Words will fail to describe the shock and sense of loss of his near and dear ones !!! May he res in peace !!! ???????? No yaar !!!! https://t.co/HmcF1ppJFX
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 2, 2021
अभिनेता मनोज बाजपेई
ये भी पढ़ें
1-SIDDHARTH SHUKLA PASSES AWAY:अपनी फिटनेस के लिए हमेशा रहते थे सतर्क, माधुरी से लेकर अक्षय तक दुखी
2-अभिनेता और बिग बॉस- 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर