NDRF News: रेडिशन रिसाव आपदा होने पर कुछ यूं निपटेगी ये टीम

December 26, 2024 by No Comments

Share News

NDRF: गुरुवार यानी आज 26 दिसम्बर को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ में CBRN Emergency आपदा पर संयुक्त मेगा मॉक अभ्यास किया गया. एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में 11 एनडीआरएफ लखनऊ टीम एयरपोर्ट के फायर विभाग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF),SDRF, जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, DAE,चिकित्सा विभाग की टीमो द्वारा CHEMICAL BIOLOGICAL RADIOLOGICAL NUCLEAR (CBRN) फ्लोरीन गैस के परिदृश्य पर रेडिशन रिसाव आपदा होने पर खोज, राहत व बचाव कार्य के लिए मेगा मॉक का संयुक्त अभ्यास किया गया.

जिसका मुख्य उद्देश्य घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रेस्पांस एजेंसियों का रेस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा इस मेगा मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है।

इस मेगा मॉक अभ्यास का नेतृत्व एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक राम सिंह द्वारा क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ के 35 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया. निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि आपसी समन्वय से सकारात्मक पहल व सशक्त रिस्पांस सिस्टम को विकसित करने से इस तरह की CBRN जैसी आपदाओ में होने वाली दुर्घटनाओ से आसानी से निपटा जा सके और समय – समय पर इस तरह के मेगा मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी.

इस मेगा मॉक अभ्यास के दौरान CISF के कमांडेंट अजय सिंह, वाईपी गौतम (Coordinator D.A.E.) Naraura,एयरपोर्ट फायर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, SDRF, NDRF टीम कमांडर निरीक्षक राम सिंह सहित 35 सदस्यी टीम एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-BPSC Row: छात्रों पर लाठीचार्ज…Video शेयर कर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना; लालू यादव ने कही ये बात