Nepal Earthquake: नेपाल के भूकंप ने मचाई तबाही, सैकड़ों लोगों की हुई मौत, ताजा हुआ 2015 का खौफनाक मंजर, मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है इस तरह, देखें दर्दनाक वीडियो
Nepal Earthquake: शुक्रवार की देर रात हिमालयी देश नेपाल में आए भयंकर भूकंप ने लखनऊ तक के लोगों को अंदर से हिला कर रख दिया. यहां पर भी भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए. तो वहीं नेपाल में इस भूकम्प ने भारी तबाही मचाई है. 143 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. तो वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. 6.4 तीव्रता के भीषण भूकंप से पड़ोसी देश की धरती तो डोली ही साथ ही साथ भारत के भी कई राज्यों में झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर, बिहार में आधी रात को आए भूकंप से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल कर भागने लगे तो वहीं नेपाली अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. देश के कई गांवों और शहरों में अफरा-तफरी का माहौल है.
बता दें कि इससे पहले नेपाल में 2015 में भी नेपाल में बड़ा भूकंप आ चुका है. इसमें करीब 9000 लोग मारे गए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप में स्थानीय ऐतिहासिक स्थल और मंदिर नष्ट हो गए थे, इसके अलावा पूरे कस्बे में और दस लाख से अधिक घर जमींदोज हो गए थे. उस वक्त कहा गया था कि नेपाल की अर्थव्यवस्था को 6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. तो वहीं 3 नवंबर, 2023: देर रात आए इस भूकंप ने देश को एक बार फिर से हिला कर रख दिया. नेपाल के साथ-साथ भारत में भी झटके महसूस किए गए. अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की संख्या में इजाफा होने के आसार हैं. इस तारीख को जाजरकोट के पश्चिमी क्षेत्र में एक तेज भूकंप आया, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 132 मौतें हुईं और सैकड़ों घायल हुए.
नेपाल में इस-इस तरह आया भूकंप
अप्रैल 2015 में 25 अप्रैल तो नेपाल में सबसे विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई. इसके ठीक 17 दिन बाद दूसरा झटका आया था. इस घटना में करीब 9000 लोगों की मौत हुई थी.
2020 में 16 सितंबर को नेपाल में 6 तीव्रता का भूकंप आया, राजधानी काठमांडू में झटके महसूस किए गए. हालांकि, इसमें जान-माल की क्षति हालांकि कम हुई थी.
2022 में 9 नवंबर को नेपाल में आए भूकंप के कारण चार बच्चों सहित कम से कम छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. हिमालय की तलहटी में बसे दूरदराज के समुदायों में मिट्टी और ईंट के घर नष्ट हो गए थे.
2022 में 12 नवंबर को नेपाल में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे नेपाल और भारत दोनों में झटके महसूस किए गए थे.
2023 में यानी इसी साल 24 जनवरी को नेपाल में 5.6 तीव्रता वाले भूकंप के कारण दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस भूकंप के झटके नई दिल्ली तक महसूस किए गए थे. जैसा कि 3 नवम्बर की रात में महसूस किए गए हैं.
इसी साल यानी 3 अक्टूबर, 2023 तो लगातार दो भूकंपों का सामना नेपाल को करना पड़ा था, जिसकी तीव्रता 6.3 और 5.3 थी. इन भूकंपों से 17 लोग घायल हो गए थे और तमाम घर क्षतिग्रस्त हो गए और भूस्खलन हुआ जिससे भारत की सीमा से लगे बझांग जिले में नेशनल हाईवे बंद हो गया था.
1934 के भूकंप ने मचा दी थी तबाही
मालूम हो कि, नेपाल अक्सर ही भूकंप के झटकों से प्रभावित होता रहा है. 2015 मे आखिरी बड़ी घटना हुई थी. तो वहीं इससे पहले 1934 में भी भयंकर भूकंप आया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय करीब 8,519 लोगों की मौत हुई थी. इसका असर भारत में भी देखने को मिला था. कई लोगों की मौत हुई थी. इस बार भी भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश बिहार समेत कई अन्य पड़ोसी राज्यों में महसूस किए गए हैं. इससे पहले 15 अक्टूबर को दिल्ली और एनसीआर दोनों में तेज झटके महसूस किए गए थे, इसके बाद 3 अक्टूबर को भी ऐसे ही झटके महसूस किए गए थे. इस तरह से नेपाल में भूकंप लगातार तबाही मचा रहा है, जिससे लोग डरे-सहमे से हैं.
यहां देखें वीडियो