महिला दिवस पर प्रदेश की महिलाओं को मिला महिला बाजार का तोहफा, चारबाग के प्राइम लोकेशन से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश, देखें क्या होगी खासियत
लखनऊ। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश सरकार द्वारा महिला बाजार का तोहफा दिया गया है। लखनऊ की प्रथम महिला महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ की महिलाओं को दिया महिला बाजार का उपहार देते हुए कहा कि यहां प्रदेश भर की महिला उद्यमी स्थान पा सकेंगी। इसके लिए चारबाग मेन रोड पर प्राइम लोकेशन का चयन किया गया है।
महिला दिवस के मौके पर सुबह ही संयुक्ता भाटिया, नगर अभियंता, अवर अभियंता और प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट के साथ चारबाग स्थित उस स्थल पर पहुंचीं, जहां महिला बाजार के लिए जमीन का चयन किया गया है। महापौर ने पहले चरण में सॉयल टेस्टिंग कराने के साथ ही उक्त जमीन पर कब्जे खाली कराने के लिए नगर अभियंता सुधीर कन्नौजिया को निर्देशित किया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ नगर अभियंता सुधीर कन्नौजिया, वास्तुकार सहित अन्य नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
महिला बाजार की ये होगी खासियत
इस मौके पर महापौर ने बताया कि 2848 स्क्वायर मीटर में बनने वाले ‘महिला बाजार’ में नीचे बड़ी पार्किंग होगी, जिसमें एक बार मे लगभग 40 चार पहिया वाहन पार्क किये जा सकेंगे। साथ ही 3 मंजिला बनने वाले इस महिला बाजार में 12.50 स्क्वायर मीटर की 125 दुकाने होंगी। कुछ दुकाने छोटी और कुछ बड़ी बनाई जाएंगी। यह दुकान सिर्फ महिला दुकानदारों को ही अलॉट की जाएंगी और सिर्फ महिला ही दुकान चला सकेंगी। इससे महिला सशक्तिकरण के साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इस आकर्षक ‘महिला बाजार’ में पर्यटकों एवं अन्य जनों को आकर्षित करने के लिए फौवारें एवं बेंच आदि भी लगाए जाएंगे।
ये खबरें भी पढ़ें-