B.Ed 2021-23: 17 सितम्बर से शुरू होगी ऑनलाइन काउन्सिलिंग, स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में 2,27,480 सीटें
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड काउंसलिंग को लेकर सूचना जारी की है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड – 2021-2023 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया 17 सितम्बर 2021 से शुरू हो रही है। इसे मेन काउन्सिलिंग, पूल काउन्सिलिंग एवं सीधे प्रवेश सहित तीन चक्रों में सम्पन्न कराया जाएगा।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-2023 राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि इस प्रक्रिया में प्रदेश के 16 राज्य विश्वविद्यालयों के अन्तर्गत 2479 राजकीय/सहायता प्राप्त महाविद्यालय/स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शामिल होंगे। इन विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों के अन्तर्गत बीएड में प्रवेश के लिए सीटों की कुल संख्या 2,35,310 है। इनमें से 7,830 सीटें विश्वविद्यालय/ राजकीय/सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की हैं जबकि 2,27,480 सीटें स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक महाविद्यालय में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी। EWS की सुविधा सरकारी, अनुदानित, गैर अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में होगी किन्तु अल्पसंख्यक संस्थानों में यह सुविधा नही होगी। काउन्सिलिंग प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों का सम्पूर्ण विवरण एवं प्रवेश प्रक्रिया सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अन्य खबरें-
2-ATM से पैसा निकालने में जरा सा भी चूके तो ‘सोपोरा’ खाली कर देगा आपका बैंक एकाउंट, बरतें ये सावधानी
3-अलीगढ़: “ताले” से लेकर “ताकत” तक का सफर, देखें वीडियो
8-भोपाल: बेटी के जन्म पर पिता का अनोखा जश्न, 50 हजार लोगों को खिलाई पानी-पूरी
9-ATM से पैसा निकालने में जरा सा भी चूके तो ‘सोपोरा’ खाली कर देगा आपका बैंक एकाउंट, बरतें ये सावधानी
10-ATM से पैसा निकालने में जरा सा भी चूके तो ‘सोपोरा’ खाली कर देगा आपका बैंक एकाउंट, बरतें ये सावधानी