Pakistan News: पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान पर फायरिंग करने वाले ने कहा, “अजान के समय बजा रहे थे डेक, लोगों को कर रहे हैं गुमराह, मार दी गोली” शख्स ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे, देखें वायरल वीडियो

November 3, 2022 by No Comments

Share News

गुरुवार (3 नवम्बर) को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कंटेनर के पास गोलीबारी हुई, जिसमें खान घायल हो गए हैं और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है और उसने चौंकाने वाला खुलाशा करते हुए कहा है कि वह सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता है, उसके पीछे किसी का हाथ नहीं है।

इमरान खान पर गोली चलाने वाले शख्स ने GEO न्यूज से बात की है और बताया कि “यह मैंने इसलिए किया क्योंकि वो लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मुझसे यह देखा नहीं गया और मैंने उनको मार दिया। मैनैं इनको मारने की पूरी कोशिश की। मैं इमरान खान को मारना चाहता था और किसी को नहीं।

मैने ऐसा करने का इसलिए सोचा क्योंकि इधर अजान हो रही है और उधर डेक लगाके शोर कर रहे हैं। मेरके जमीर ने यह अच्छा नहीं माना। मैने इस बारे में अचानक फैसला किया और दिल से किया। जिस दिन से वह लाहौर से चले हैं, उसी दिन मैंने यह साजिश सोच ली थी कि मैंने इनको छोड़ना नहीं है। मेरे पीछे कोई नहीं है, मेरे साथ कोई भी नहीं है। अपनी बाइक से यहां आया हूं, जिसे मैने अपने मामू के यहां खड़ी कर दी थी। मेरे मामू मोटरसाइकिल का काम करते हैं।” (फोटो सोशल मीडिया)

यहां देखें वीडियो