Pankaj Udhas Death: गजल गायक पंकज उधास का लम्बी बीमारी से निधन, माधुरी दीक्षित ने कही ये बात, देखें वीडियो
February 26, 2024
No Comments
Pankaj Udhas Death: गजल गायक पंकज उधास 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. सिंगर लंबी बीमारी से जूझ रहे रहे थे. उनके परिवार ने एक बयान जारी करते हुए निधन की खबर दी है. बयान में लिखा है- बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन की जानकारी देते हुए दुखी हैं. इस खबर के बाद से पूरी फिल्मी जगत हतप्रभ है और दुख की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर सभी फिल्मी सितारे अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- संगीत के दिग्गज पंकज उधास जी के निधन से बहुत दुखी हूं। उनकी गजलों ने दुनिया भर के लोगों की आत्मा को छू लिया। उनकी विरासत हमेशा हमारे दिलों में रहेगी! शांति