लखनऊ में सरेशाम सनसनीखेज वारदात से सन्न हुए लोग, बीच सड़क पति ने गड़ासे से काटकर पत्नी की कर दी हत्या, गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात ने सभी को चौंका कर रख दिया है। अलीगंज के केंद्रीय विद्यालय के पास बीच सड़क पर एक सिरफिरे पति ने पत्नी की गड़ासे से मारकर हत्या कर दी। पति ने पत्नी पर उस वक्त गड़ासे से प्रहार किया, जब वह साइकिल से काम पर जा रही थी। सरेशाम बीच सड़क हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि पति ने शक के चलते पत्नी की हत्या की है।
“धाकड़” के ट्रेलर लांच पर कंगना ने हेलिकॉप्टर से ली धाकड़ एंट्री, देखें एक्शन से भरपूर वायरल वीडियो
पूरी घटना के बारे में एसीपी अलीगंज अली अब्बास ने बताया कि विकासनगर के सबौली इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय रिंकी की 11 साल पहले बीकेटी के पहाड़पुर गांव निवासी राजकुमार के साथ शादी हुई थी। राजकुमार कोका कोला कंपनी में मजदूरी का काम करता है। दोनों के तीन बेटे है। शादी के कुछ साल तक तो सब कुछ ठीक चला। इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा। पति से विवाद के बाद रिंकी अपने तीन साल के बेटे के साथ अपनी मां के घर विकासनगर इलाके में रहने लगी। मां के साथ रहते हुए रिंकी घरों में काम कर अपना जीवन यापन करने लगी थी।
इस बीच कई बार रिंकी और उसके पति राजकुमार के बीच कहासुनी और झगड़ा भी हुआ। एसीपी अलीगंज ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे के आसपास रिंकी साइकिल से अपने काम पर जाने के लिए घर से निकली थी। इसी बीच अलीगंज केंद्रीय विद्यालय के पास पति राजकुमार ने उसको रोक लिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। पहले से हत्या का मकसद बनाकर आए राजकुमार ने रिंकी की गर्दन पर गड़ासे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही रिंकी की मौत हो गई।
बीच सड़क पर हुई घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सड़क से आ जा रहे लोग पूरी घटना को अपनी आंख के सामने देखकर सन्न रह गए। बीच सड़क पर महिला की हत्या की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पाकर मौके पर डीसीपी नॉर्थ एस चिनप्पा, एसीपी अलीगंज और अलीगंज थाने की फोर्स पहुंच गई। हैरानी की बात यह रही कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपित राजकुमार मौके से भागा नहीं और वहीं पर खड़ा रहा। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। महिला के शव के पास ही खून से सना हुआ गड़ासा भी पुलिस को पड़ा मिला। छानबीन के लिए पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने रिंकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अन्य खबरें-