PETROL PRICES HIKED: 10 दिनों में 9वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, एक सवाल पर बाबा रामदेव भड़क गए पत्रकार पर, कहा क्या तुम ठेकेदार हो, मेरी पूंछ उखाड़ लेगा, देखें क्या है पूरा मामला, राहुल गांधी बैठे धरने पर, देखे वीडियो

March 31, 2022 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला लगातार जारी है। गत 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ चुके है। गुरुवार को इसके दामों में ताजा बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस तरह से अब तक पेट्रोल और डीज़ल में 6 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की जा चुकी है। तो वहीं पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर जब उनके पूर्व की कही बात पर एक पत्रकार ने सवाल किया तो बाबा रामदेव ने तुनक कर कहा कि नहीं देता जवाब, क्या कर लेगा। रामदेव का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

योग गुरु बाबा रामदेव से तेल के बढ़ते दाम पर जब सवाल पूछा गया तो वह एक पत्रकार पर भड़क गए और उन्हें धमकाने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरियाणा के करनाल में एक कार्यक्रम में महंगाई पर योग गुरु रामदेव लोगों को नसीहत दे रहे थे कि महंगाई कम होनी चाहिए तो मेहनत ज़्यादा करनी चाहिए। मैं भी संन्यासी होकर सुबह 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक काम करता हूं, तो मेरे कौन-से बेटे-बेटी भूखे मर रहे हैं। इसी के साथ योग गुरु स्वामी रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें वह एक रिपोर्टर के सवाल पर भड़क उठते हैं और उसको यहां तक कह देते हैं “चुप हो जा, आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं होगा।”

बेसिक शिक्षा सचिव के निर्देश को जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों ने किया अनदेखा, या फिर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने की मनमानी, जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल रिपोर्टर ने बाबा रामदेव से पूछा कि उन्होंने यूपीए-2 सरकार के समय एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में पेट्रोल 40 रुपये प्रति लीटर और गैस सिलेंडर 300 रुपये का होना चाहिए। आपने युवाओं से कहा था कि कौन सी सरकार चाहिए। 40 रूपए लीटर पेट्रोल वाली सरकार और 300 रूपए सिलिंडर वाली सरकार। आपने कहा था कि नहीं कहा था बाबा जी। इस पर बाबा ने आव देखा न ताव रिपोर्टर पर भड़कते हुए कहा कि “मैंने कहा था तो क्या मेरी पूंछ उखाड़ लेगा। ऐसे प्रश्न मत पूछो और क्या तुम ठेकेदार हो जो तुम पूछो मैं उसका उत्तर दूं। थोड़ा सभ्य बनना सीखो।

उत्तर प्रदेश में कर दिए गए मंत्रियों के विभागों के बंटवारे, देखें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ ही अन्य मंत्रियों को क्या मिली जिम्मेदारी

बता दें कि बाबा रामदेव यहां नहीं रुके, जब रिपोर्टर ने कहा कि सारे टीवी चैनल्स पर आपकी ही बाइट चली थी, इस पर रामदेव ने धमकाते हुए कहा कि, “है मैंने दी थी (बाइट), अब नहीं देता.. क्या करेगा.. चुप हो जा .. अब आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं होगा।” फिलहाल बाबा रामदेव के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 80 पैसे की बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गई। वही डीज़ल 93.07 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में सभी महानगरों के मुकाबले सबसे महँगा तेल बिक रहा है। यहाँ एक लीटर पेट्रोल की कीमत 116.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है। तो डीज़ल भी 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया है। गुरुवार को डीज़ल का रेट 100.94 रुपये प्रति लीटर हो गया। तो वहीं मुंबई में आज 84 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि देखने को मिली है।

चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की नई कीमत है 107.45 रुपये। वही डीज़ल 97.52 रुपये पर बिक रहा है। यहाँ 76 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। कोलकाता में पेट्रोल 111.35 और डीज़ल 96.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसी तरह अन्य राज्यों में भी इसी तरह से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। (फोटो वायरल वीडियो और बीबीसीन्यूज हिंदी से लिए गए हैं।)

राहुल गांधी ने किया ट्वीट, बैठे धरने पर

तो दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं और धरने पर बैठे हैं। इसी के साथ उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रश्न न पूछो फकीर से, कैमरा पर बांटे ज्ञान। जूमलों से भरा झोला लेकर, लूटे हिंदुस्तान। इसी के साथ राहुल गांधी ने कई देशों के पेट्रोल और डीजल के दामों की रेट लिस्ट भी जारी की है।

ये खबरें भी पढ़ें-

UP BOARD EXAM 2022: इंटरमीडिएट अंग्रेजी की रद्द परीक्षा अब होगी 13 अप्रैल को, 24 जिलों में सुबह पाली में होगी परीक्षा, हेल्पलाइन नम्बर जारी, मुख्यमंत्री सख्त, दोषियों पर लगेगी रासुका, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा, देखें वीडियो

दो साल बाद शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की तारीख घोषित, रक्षाबंधन को समाप्त होगी यात्रा, जानें कितनी तारीख से भक्तों को हो सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

मास शिवरात्रि: कर्ज से मुक्ति के लिए हर महीने पड़ने वाली शिवरात्रि पर बोलें ये 17 मंत्र, देखें और क्या करने हैं उपाय

खाने के पैकेट में शराब की बोतलें बटवाने वाले नितिन अग्रवाल को मिली आबकारी विभाग की जिम्मेदारी, एक पुराना वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह को सौंपी गई बेसिक शिक्षा की कमान, अधूरे वादों को पूरा करना होगी सबसे बड़ी चुनौती, ये हैं शिक्षकों की मांगें, दिव्यांग शिक्षकों ने भी लगाई गुहार

BESIK TEACHER TRANSFER ISSUE: 20 अगस्त को हो सकती है जिले के अंदर ट्रांसफर को लेकर बैठक, 25 को कानपुर में होंगे बेसिक शिक्षा मंत्री