जहरीली शराब मामला: पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के भाई लल्लन यादव पर केस दर्ज, एक दिन पहले ही मिली थी 10 पेटी बीयर, मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार
आजमगढ़। माहुल क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई 13 से अधिक लोगों की मौत के मामले में जिला प्रशासन लगातार छापेमारी कर रहा है और आरोपियों की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को दीदारगंज थाना क्षेत्र में लल्लन यादव पुत्र श्रीपति यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया है। लल्लन यादव की ही आरा मशीन से 10 पेटी बीयर मिली एक दिन पहले ही बरामद की गई थी। एक अभियुक्त श्रीराम प्रजापति को भी गिरफ्तार किया गया था।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक श्रीराम प्रजापति के बयान के बाद दो नाम भी सामने में आए थे। बरामद बीयर मितला प्रसाद पुत्र घूरपतरी निवासी सरावां दुकान ग्राम बिलारमऊ को आवंटित थी। दीदारगंज थाने के इंस्पेक्टर मदन कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि थाने में 60 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा कर लिया गया है, लेकिन लल्लन यादव की उम्र अधिक है। इसी के साथ वह बीमार भी हैं और इलाज करा रहे हैं।
गौरतलब है कि पुलिस ने माहुल जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी नदीम को मुठभेड़ के बाद सुबह ही गिरफ्तार कर लिया था। नदीम पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। नदीम की ही माहुल के रूपाईपुर स्थित फैक्ट्री से बनी शराब पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जहरीली शराब कांड में अब तक 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 11 अभियुक्तों को पुलिस तलाश कर रही है, जिनमें पांच पर इनाम रखा गया है।
फूलपुर में नदी में उतराती मिली शराब की बोतलें, प्रशासन ने कराई नष्ट
जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस प्रशासन लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रहा है। बुधवार को फूलपुर पवई बार्डर के निकट विशेखा, कमल्दी, हाजीपुर, करौंजा, सैदपुर, गोधना नदी में जहरीली शराब बोलट नंबर 1 की बोतल भी उतराती दिखाई दी। इस पर पवई व फूलपुर थाने की पुलिस ने इसे नष्ट कराया। इसके साथ ही आस-पास के इलाकों में माइक से एनाउंस कराया गया कि इन शराबों का कोई भी व्यक्ति सेवन न करे।
आलीशान कोठी में पनप रहा था जहरीली शराब का कारोबार
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने एक दिन पहले ही माहुल के रूपाईपुर में आलीशान कोठी पर छापा मारा, आलीशान कोठियों में अवैध शराब का निर्माण होते देख उनके होश उड़ गए थे। बता दें कि यहीं से जहरीली शराब और नकली दवाओं की सप्लाई भी की जाती थी। पुलिस को वहां खेत के नीचे नकली शराब बनाने का सामान भी मिला था। बता दें कि पुलिस नदीम के भाई मोहम्मद फहीम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के सात भाई हैं और सभी इस जहरीली शराब कांड में जुड़े हुए हैं। पांच और भाइयों की पुलिस तलाश कर रही है। यहां से बनी शराब पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव के ठेके से बिकती थी, जिसे पीकर लोगों की मौत हुई है।
ये खबरें भी पढ़ें-
आजमगढ़ जहरीली शराब मामला: आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर, खंगाले जाएंगे बैंक एकाउंट, देखें वीडियो