ऊंची तोंद वाले पुलिस कर्मियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता, भ्रष्ट पर भी गिरेगी गाज
लखनऊ। पुलिस कर्मियों के बढ़ते भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता से त्रस्त होकर शासन ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। जल्द ही ऐसे सभी पुलिसकर्मियों को बारह का रास्ता दिखाया जाएगा। इनमें 50 की उम्र पार कर चुके पुलिस कर्मी भी शामिल होंगे। साथ ही उन पुलिस कर्मियों को भी निकाला जाएगा जिनकी तोंद ऊंची हो चुकी है और शारीरिक रूप से अनफिट हो गए हैं। सरकार की नई योजना के तहत भ्रष्ट, दागदार और अनुशासनहीन पुलिस कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी।
एडीजी स्थापना ने सभी जिलों को लिखा पत्र
अनिवार्य सेवानिवृत्त देने के लिए एडीजी स्थापना ने सभी जिले के कप्तानों, रेंज के आइजी और जोन के एडीजी को इस बावत पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी जिनके यहां ऊंची तोंद वाले पुलिसकर्मी हों और दौड़ने-भागने में असमर्थ हों, उनकी सूची तैयार कि जाए। साथ ही उनको भी सूची में डाला जाए जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जनमानस के सामने उनकी छवि दागदार हो चुकी है। साथ ही अनुशासनहीनता करते पाए गए पुलिस कर्मियों का भी चिन्हांकन कर इसी सूची में डालें।
स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर छटनी के निर्देश
एडीजी स्थापना ने सभी जनपदों, रेंज और जोन के पुलिस अधिकारियों पत्र लिखकर ये भी निर्देश दिए हैं कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाएं। स्क्रीनिंग कमेटी पुलिस कर्मियों का सारा रिकार्ड चेक करें। उनकी सेवा पुस्तिका एवं उनके आचरण का परीक्षण करें। जो भी पुलिस कर्मी भ्रष्टाचार, अनुशासनहीनता, शारीरिक रूप से अनफिट आदि की श्रेणी में पाए जाते हैं, उनको अनिवार्य सेवानिवृ्त्ति दें।
अन्य खबरें-
1-कस्टम हवलदार की मिली भगत से तस्कर एयरपोर्ट से निकाल ले गए 9.77 किलोग्राम सोना
2-गैस सिलिंडर मंहगा, कांग्रेस MLC ने मंत्री आवास में लकड़ी-कोयले से खाना बनाने की मांग की